महाराष्ट्र के विरार में कोविड अस्पताल में आग का आतंक-CM ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र में पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल है, जिसमें आग की घटना से 13 मरीज़ों की मौत हुई। इस घटना पर CM ठाकरे ने जांच के आदेश दिए हैं।
महाराष्ट्र के विरार में कोविड अस्पताल में आग का आतंक-CM ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के विरार में कोविड अस्पताल में आग का आतंक-CM ने दिए जांच के आदेशPriyanka Sahu -RE

महाराष्ट्र, भारत। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में कोरोना से पहले ही त्राहि-त्राहि मची हुई है और इसी बीच घातक महामारी के संकटकाल में अनहोनी की घटनाएं परेशानी बढ़ा रही हैं। अब महाराष्ट्र में पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग ने आतंक मचाया है।

आग की घटना से 13 मरीज़ों की मौत :

देश में कोरोना की दूसरी लहर न जाने कितनों की जान ले रही है, लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस बीच विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में हुई आग की इस घटना के कारण 13 मरीज़ों की मौत होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं, विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डाॅ. दिलीप शाह ने बताया- रात 3 बजे AC में से अचानक आग नीचे गिरी। ICU में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हुई है। गंभीर मरीज़ों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

CM ठाकरे ने दिए जांच के आदेश :

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे

मृतकों व घायलों को मिलेगी अनुग्रह राशि :

प्रधानमंत्री कार्यालया के मुताबिक, महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।

महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

वसई विरार के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दुःखी हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, बीते बुधवार को ही महाराष्ट्र के नासिक में नगर निगम के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था और इस हादसे में 22 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com