PM लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार अन्य की जांच जारी

मुंबई पुलिस ने प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब उससे नुकसान की भरपाई करवाएगी।
PM लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
PM लोन योजना के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

मुंबई। देश में पिछले दिनों कुछ समय से ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। यह ठग ठगी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इतना ही नहीं इन ठगों ने लॉकडाउन के समय प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम पर भी ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। मुंबई पुलिस ने अब करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इनसे नुकसान की भरपाई करवाएगी।

लॉकडाउन में की करोड़ो की ठगी :

दरअसल, लॉकडाउन के समय लोगों की मदद के लिए लोन देने के लिए प्रधानमंत्री लोन योजना पेश की गई थी, इसी योजना का गलत फायदा उठाते हुए लोगों ने करोड़ो की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने इस गिरोह का संचालन करने वाले मुख्य कर्ताधर्ता को ही गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद का राज खुले। हालांकि, पुलिस अन्य बाकी के आरोपियों की तलाश भी कर रही है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर लोगों को बिना किसी दस्तावेज और सुरक्षा के लिए ही लोन देने का लालच दिया था। जिसके लिए उन्होंने लोगों से ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे। इस प्रकार यह लोग ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

उप निरीक्षक (SI) ने बताया :

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की उप निरीक्षक (SI) अलका जाधव ने बताया कि 'गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसकी पहचान संजीव कुमार नाम से हुई है। वह वहां की स्थानीय राजनीति में सक्रिय है। आरोपी ने PMYL, प्रधानमंत्री भारत ऋण योजना, प्रधानमंत्री योजना ऋण, सर्वोत्तम फाइनेंस, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, भारत योजना, मुद्रा ऋण और कृष्णा ऋण के नाम से बिना किसी गारंटी और दस्तावेजों के लोगों को लॉकडाउन के नुकसान की भरपाई के लिए लोन देने का ऑफर दिया था। जिससे लोग उसक झांसे में आसानी से आ गये।'

SI जाधव ने आगे बताया :

SI जाधव ने आगे बताया कि, इन आरोपियों ने लोगों से लोन के आवेदन प्राप्त करने www.pradhanmantriloanyojana.com, www.pradhanmantriyojanaloan.com और www.sarvottamfinance.com नाम से तीन फर्जी वेबसाइट बना रखी थी ओर इसी के द्वारा वह आवेदन भरवा कर ठगी करते थे और लोगों को चूना लगाते थे। SI जाधव ने आगे बताया कि, यह आरोपी लोगों को एक से पांच लाख रुपये की बीच का लोन स्वीकृत करने का लालच दिया करते थे। ऐसे में लोगों ने यह राशि हासिल करने के लिए राशि जमा करा दी। आरोपियों ने लोगों को फंसाने के लिए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और राजस्थान में जयपुर में कॉल सेंटर संचालित किया था। इसमें लोगों को फंसाने के लिए कॉलेज विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया था। कॉल सेंटरों की जांच जारी है।

सोशल साइटों पर किया था प्रचार :

पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि, यह लोग इस फर्जीवाड़े के लिए अपनी वेबसाइट और ऑफर का प्रचार सोशल साइटों पर भी करते थे। जब लोग इनके द्वारा बताई गई लिंक पर क्लिक करते थे, तो एक नई विंडो खुलती थी। जिसमें लोगों से पर्सनल जानकारी के साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड भरवाई जाती थी। इस प्रकार इन आरोपियों ने हजारों लोगों की निजी जानकारी एकत्र कर ली। इसके बाद यह लोग ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 5,000 से 15,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस की मांग करते थे। लोगों की फीस जमा कराए जाने के बाद वेबसाइट पर उनको ब्लॉक कर दिया जाता था।

मुंबई निवासी पीड़ित की शिकायत पर शुरू की गई जांच :

SI जाधव ने बताया कि, बीते दिनो मुंबई निवासी एक युवक ने साइबर पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शिकायत थी कि, फर्जी वेबसाइट के माध्यम से उसकी निजी जानकारी ली गई है। इसके अलावा आरोपी उसे प्रोसेसिंग फीस जमा कराने के लिए बार-बार धमका रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने फर्जी वेबसाइटों की जांच की, तो इस मामले का खुलासा हुआ। बात खुलने पर पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवा कर उसी के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रोसेसिंग फीस के नाम ओर किया करोड़ों का भुगतान :

SI जाधव ने जानकारी दी है कि, इन धोकेवाजों की वेबसाइटों पर अब तक 2.80 लाख लोग पंजीयन करा चुके हैं। ऐसे में आरोपियों ने इन सभी लोगों को निजी और गोपनीय जानकारी भी हासिल कर ली है। पंजीयन कराने वालों में लगभग 4,000 लोगों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर आरोपियों को चार करोड़ रुपये का भुगतान किया है। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों से ठगी के रूप में ली गई राशि को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com