जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में बस पलटने से 25 यात्री घायल

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू से डोडा आ रही बस ऊधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसाSocial Media

हाइलाइट्स-

  • जम्मू-कश्मीर में सुबह- सुबह बड़ा हादसा

  • उधमपुर के बट्टल बलियान इलाके अचानक पलटी बस

  • हादसे में बस पर सवार 25 यात्री घायल, जबकि कई यात्री घायल हो गए

  • जांच में जुटी पुलिस

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह- सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जम्मू से डोडा आ रही बस ऊधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में पलट गई। इस हादसे में बस पर सवार 25 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शनिवार सुबह जम्मू से डोडा आ रही एक बस ऊधमपुर के बट्टल बलियान इलाके में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान 25 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को उधमपुर के एक जिला अस्पताल में रेफर किया गया है,जबकि 6 यात्रियों को जम्मू के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना किस वजह से हुई, इसका पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल, दुर्घटना की जांच जारी है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया:

हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से, समाचार एजेंसी ने बताया कि, पंजीकरण संख्या JK02BP 4355 वाली बस जम्मू से डोडा की ओर जा रही थी, जब बट्टल बलियान में यह सड़क पर फिसल गई और पलट गई।

अधिकारियों ने बताया कि, दुर्घटना में 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें पास के चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से छह घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।

पुलवामा हादसे में 2 की मौत:

इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में ड्राइवर अब्दुल मजीद डार (40) और कोनीबल के गुलाम मोहिउद्दीन मीर (60) सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, ये लोग ट्रैक्टर पर थे। घायल दोनों को एसडीएच पंपोर ले जाया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com