पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CM ममता बनर्जी का दावा
पश्चिम बंगाल। आज देश में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा हैं। सभी राज्य की सरकारें अपने-अपने लेवल पर सावधानियां रख रही हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नया दावा सामने आया हैं। बता दें, भारत के राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैलने के मामले में पश्चिम बंगाल का स्थान सातवें नंबर पर है। इसके अलावा यहां, अन्य कई राज्यों की तुलना में लॉकडाउन भी काफी अधिक समय के लिए लागू रहा है।
ममता बनर्जी का दावा :
दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम में की एक प्रशासनिक बैठक में हिस्सा लिया। जहां, उन्होंने पश्चिम बंगाल में कोरोना के फैलते संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए बातचीत के दौरान बढ़ते मामलों का कारण ट्रकों को बताते हुए दावा किया है कि, 'पश्चिम बंगाल राज्य में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक जिम्मेदार हैं।' बैठक के दौरान ही ममता बनर्जी ने चिंता जताते हुए कहा कि, 'अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक और लॉरी से संक्रमण फैल रहा है। संक्रमण किस माध्यम से आ रहा है यह बता पाना अभी मुश्किल है क्योंकि, इस बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।'
ट्रकों के टायर की फॉरेंसिक जांच :
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, 'दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों के टायर की फॉरेंसिक जांच करना जरूरी है जिससे यह पता लग सके कि, वह संक्रमित नहीं हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि, झारग्राम की सीमा झारखंड से लगी हुई है और मुंबई, चेन्नई व अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक जिले से होकर गुजरते हैं। टोल प्लाजा से गुजरने वाली कुछ लॉरी की हम फॉरेंसिक जांच करवा सकते हैं जिससे पता चल सकता है इनके माध्यम से संक्रमण फैल रहा है या नहीं।’
राज्य में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन :
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन होना बताते हुए कहा कि, फिलहाल इस बात को पुष्टि के साथ कहना सही नहीं होगा कि, वायरस कपड़ों और बैग से फैलता है या नहीं। मुझे लगता है कि, कोविड-19 हवा से भी फैलता है। हो सकता है कि, यह उन बैग से फैल रहा हो जो हम इस्तेमाल करते हैं। हम बस यही कर सकते हैं कि, हमें उचित एहतियाती कदम उठाने होंगे। झारग्राम में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए हमें पहले से ही कदम उठाने होंगे।’ उन्होने आगे कहा कि, 'बाहर के राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों को अपने साथ खाना लेकर आना चाहिए। ट्रक ड्राइवर्स ढाबे पर बैठकर खाना कहते हैं, उससे भी वायरस फैल सकता है।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।