CBI ऑफिस जाने के लिए अपने आवास से निकले मनीष सिसोदिया
CBI ऑफिस जाने के लिए अपने आवास से निकले मनीष सिसोदियाSocial Media

CBI ऑफिस जाने के लिए अपने आवास से निकले मनीष सिसोदिया, कुछ देर में होगी पूछताछ

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज सीबीआई दफ्तर में 11 बजे पेश होने वाले हैं। जिसके लिए मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

नई दिल्ली, भारत। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया आज सीबीआई दफ्तर में 11 बजे पेश होने वाले हैं। जिसके लिए मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शराब नीति मामले में सीबीआई आज मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। ऐसे में मनीष सिसोदिया अपने आवास से निकल गए हैं।

बता दें कि, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ऑफिस निकल गए हैं। वे अपने समर्थकों के साथ अपनी कार से जांच एजेंसी के ऑफिस के लिए रवाना हुए है। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात:

इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "आज सिसोदिया को पूछताछ के लिए CBI हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। मुझे सूत्रों से जानकारी मिली है कि सिसोदिया को अरेस्ट किया जा सकता है। ये बेहद निराशाजनक है।"

वही, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि, आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पेरेंट्स और हम सब आपका इंतजार करेंगे।"

CBI की जांच पर बोले सिसोदिया:

वहीं, CBI की जांच को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "आज फिर CBI ऑफिस जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, CBI ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले को लेकर जो FIR दर्ज कराई थी, उसमें सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co