CBI आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट में होंगे पेश करेगी
CBI आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट में होंगे पेश करेगी Social Media

गिरफ्तारी के बाद CBI मुख्यालय में गुजरी मनीष सिसोदिया की रात, आज कोर्ट में होंगे पेश

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहली रात सीबीआई मुख्यालय में गुजरी। सीबीआई आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

दिल्ली, भारत। दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पहली रात सीबीआई मुख्यालय में गुजरी। सीबीआई आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले सीबीआई उनका मेडिकल चेकअप करवाएगी। बता दें कि, सीबीआई का आरोप है कि, मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की।

देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP:

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। आप कार्यकर्ता और नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आप दफ्तर में जुटेंगे, इसके बाद यहां से बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात को कमान संभाल ली है। थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। आप कार्यकर्ता और नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आप दफ्तर में जुटेंगे, इसके बाद यहां से बीजेपी के दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

गोपाल राय ने ट्वीट कर कही यह बात:

आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन, आप भी जरूर पहुंचें।

जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीआई ने बताया कि, नई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री व 14 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसमें मुंबई की एक निजी कंपनी के तत्कालीन सीईओ व 6 अन्य लोगों के खिलाफ 25 दिसंबर 2022 को आरोप पत्र दाखिल किया गया। डिप्टी सीएम को 19 फरवरी 2023 को जांच में सहयोग करने के लिए सीआरपीसी की धारा 41-A के तहत नोटिस जारी किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com