बिना भेदभाव के लोक कल्याण के कार्य जारी रखेगी मान सरकार
बिना भेदभाव के लोक कल्याण के कार्य जारी रखेगी मान सरकारSocial Media

बिना भेदभाव के लोक कल्याण के कार्य जारी रखेगी मान सरकार : ब्रम शंकर जिम्पा

पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार लोक कल्याण के कार्य बिना भेदभाव के जारी रखेगी।

चंडीगढ़। पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार लोक कल्याण के कार्य बिना भेदभाव के जारी रखेगी। उन्होंने श्री मान की बीते दिनों फाजिल्का जिले में बाढ़ पीड़ितों को 32 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि बांटने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि फाजिल्का में 2020 में आईं बाढ़ की मुआवजा राशि पिछली सरकार को बाँटनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने मुआवजा देने के लिए एक रुपया भी नहीं खर्च किया है। श्री जिम्पा ने कहा कि पहली सरकारें केवल बयानबाजी करती थीं, लोक कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया जाता था, जबकि अब मान सरकार के विधायक और मंत्री आम घरों से आए हैं और आम लोगों की दुख-तकलीफो और मुश्किलों को अच्छे से समझते हैं। रिवायती राजनीतिक पार्टियों ने पंजाब का बड़े स्तर पर नुकसान किया है, लेकिन श्री मान सरकार लोक कल्याण के कार्य बिना किसी भेदभाव के पहल के आधार पर करवाने जारी रखेगी, जिससे पंजाब फिर से ख़ुशहाल हो और तरक्की कर सके।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की लोक कार्यों के प्रति दृढ़ता और निष्ठा इसी बात से झलकती है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों के दौरान ही फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए और किसान कल्याण के लिए 125 करोड़ रुपए बाँटे जा चुके हैं। इस राशि में पांच करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का मुआवज़ा मकानों को किसी प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की पूर्ति के तौर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है और जिस विश्वास के साथ लोगों ने सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश जारी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co