कोरोना महायुद्ध के बीच 'मन की बात' में झलका PM मोदी का दर्द

कोरोना वायरस से उपजे हालातों के बीच आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 63वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या-क्या कहा और किन बातों का जिक्र किया, आइए जानते हैं...
कोरोना महायुद्ध के बीच 'मन की बात' में झलका PM मोदी का दर्द
कोरोना महायुद्ध के बीच 'मन की बात' में झलका PM मोदी का दर्दSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश महायुद्ध से भी ज्यादा खतरनाक कोविड-19 महामारी के कारण उपजे हालात से 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन पर है। इसके मद्देनजर आज 29 मार्च, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया, इस दौरान कोरोना महायुद्ध पर प्रधानमंत्री का 'मोदी मंत्र' क्या रहा व पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या बातें कहीं, उन पर एक नज़र डालते हैं।

देशवासियों से मांगी माफी :

मन की बात के संबोधन के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के प्रति झलका दर्द, उन्होंने देशवासियों से माफी मांगते हुए कहा- "सबसे पहले मैं सभी देशवासियों से क्षमा मांगता हूँ और मेरी आत्मा कहती है कि आप मुझे जरुर क्षमा करेंगे, क्योंकि कुछ ऐसे निर्णय लेने पड़े हैं, जिसकी वजह से आपको कई तरह की कठिनाईयां उठानी पड़ रही हैं।"

इतना ही नहीं PM मोदी ने यह भी कहा कि, "बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है, मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं, आपकी परेशानी भी समझता हूं, लेकिन भारत जैसे 130 करोड़ की आबादी वाले देश को, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए, ये कदम उठाए बिना कोई रास्ता नहीं था।"

कोरोना ने दुनिया को कर दिया कैद :

प्राणघात 'कोरोना वायरस' ने दुनिया को कैद कर दिया है। ये ज्ञान, विज्ञान, गरीब, संपन्न कमजोर, ताकतवर हर किसी को चुनौती दे रहा है, ये ना तो राष्ट्र की सीमाओं में बंधा है, न ही ये कोई क्षेत्र देखता है और न ही कोई मौसम।

प्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदी

लॉकडाउन पर पीएम मोदी का कहना :

इस दौरान पीएम मोदी ने लॉक डाउन का भी जिक्र किया और कहा कि, "कुछ लोगों को लगता है कि वो लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो ऐसा करके वो मानों जैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं, ये भ्रम पालना सही नहीं है। ये लॉकडाउन अपने खुद के बचने के लिए है। आपको अपने को बचाना है, अपने परिवार को बचाना है।" आगे उन्होंने यह भी कहा कि, हमारे यहां कहा गया है-

'एवं विकार, अपी तरुन्हा साध्यते सुखं'

यानि बीमारी और उसके प्रकोप में शुरुआत में ही निपटना चाहिए। बाद में रोग असाध्य हो जाते हैं, तब इलाज भी मुश्किल हो जाता है। आज पूरा हिन्दुस्तान, हर हिन्दुस्तानी यही कर रहा है।

लॉक डाउन तोड़ना मतलब वायरस से बचना मुश्किल :

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ़ साफ़ यह बात भी कही कि, "मैं जानता हूं कि कोई कानून नहीं तोड़ना चाहता, लेकिन कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि अभी भी वो स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे। ऐसे लोगों को मैं यह कहना चाहूंगा कि, अगर आप लॉक डाउन का नियम तोड़ेंगे, तो वायरस से बचना मुश्किल हो जाएगा। दुनिया भर में बहुत से लोगों को कुछ इसी तरह की ख़ुशफ़हमी थी और आज ये सब पछता रहे हैं।"

इस लड़ाई में अनेक योद्धा ऐसे हैं, जो घरों में नहीं घरों से बाहर रहकर वायरस का मुकाबला कर रहे हैं। जो हमारे जो हमारे फ्रंट लाइन सोल्जर्स हैं। खासकर के हमारी नर्सेज बहनें हैं, नर्सेज का काम करने वाले भाई हैं, डॉक्टर हैं, पैरा मेडिकल स्टाफ हैं, ऐसे साथी जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं।

आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। धन और किसी खास कामना को लेकर नहीं, बल्कि मरीज की सेवा के लिए, दया भाव रखकर कार्य करता है, वो सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक होता है।

साथियों हमारे यहां तमाम साथी आपको पूरे देश को इस संकट से बाहर निकालने में जुटे हैं। ये जो बाते हमें बताते हैं उन्हें हमें सुनना ही नहीं है, बल्कि उन्हें जीवन में उतारना भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह कहना भी है कि, आप जैसे तमाम साथियों के हौसले और जज्बे के कारण ही महामारी कोरोना जैसी इतनी बड़ी लड़ाई हम लड़ पा रहे हैं। आप जैसे साथी चाहें वो डॉक्टर हों, नर्स हों, पैरा मेडिकल, आशा, एएनएम कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी हों आपके स्वास्थ्य की भी देश को बहुत चिंता है। इसी को देखते हुए ऐसे करीब 20 लाख साथियों के लिए 50 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा सरकार ने की है, ताकि आप इस लड़ाई में और अधिक आत्मविश्वास के साथ देश का नेतृत्व कर सकें।

कामकाज कर रहे लोगों की सराहना की :

देश का कामकाज संभाल रहे लोगों की सराहना करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने ये बात भी कहीं कि, जरा सोचिये की आप लॉकडाउन के समय भी जो TV देख पा रहे हैं, घर में रहते हुए जिस फ़ोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन सब को सुचारू रखने के लिए कोई न कोई अपनी जिंदगी खपा रहा है। इस दौरान आप में से अधिकांश लोग जो डिजिटल पेमेंट आसानी से कर पा रहे हैं उसके लिए भी बहुत से लोग काम कर रहे हैं। लॉकडाउन होने के बावजूद भी यही वह लोग हैं जो देश के काम को संभाले हुए हैं।

आपने देखा होगा, बैंकिंग सेवाओं को सरकार ने चालू रखा है और बैंकिंग क्षेत्र के हमारे लोग पूरे लगन से आपकी सेवा में मौजूद हैं। आज के समय ये सेवा छोटी नहीं है, उन बैंक के लोगों का भी हम जितना धन्यवाद करें उतना कम है।

PM मोदी ने यह बात भी बताई :

इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऐसी घटनाओं का भी जिक्र किया जिसके बारे में उन्हें पता चला उन्होंने कहा - "मुझे कुछ ऐसी घटनाओं का पता चला है, जिनमें कोरोना वायरस के संदिग्ध या फिर जिन्हें होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है, उनके साथ कुछ लोग बुरा बर्ताव कर रहे हैं। ऐसी बातें सुनकर मुझे अत्यंत पीड़ा हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें अभी सिर्फ मौजूदा हालात में यह समझना है कि सिर्फ एक दूसरे से सोशल डिस्टेंनसिंग बनाए रखना है, न की इमोशनल या ह्यूमेन डिस्टेंस" आगे PM ने यह भी कहा कि, ऐसे लोग कोई अपराधी नहीं हैं, बल्कि वायरस के संभावित पीड़ित हैं। इन लोगों ने दूसरों को संक्रमण से बचाने के लिए खुद को अलग किया है और क्वारंटाइन में रह रहे हैं। कई जगह पर लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लिया है।

मन की बात में PM मोदी ने इस अंदाज में भी कुछ बातें कही-

  • PM बोले- सारी मानव जाति को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना है। यह लॉकडाउन आपको बचाने के लिए ही है।

  • मैंने कई डाक्टरों और नर्सों से फोन पर बात की उनका उत्साह बढ़ाया मेरा भी उत्साह बढ़ा।

  • PM मोदी ने आय टी प्रोफेशन के राम गप्पा जिनको कोरोना हुआ था वे कुछ दिनों में ठीक भी हो गए उनके अनुभव व इलाज को मन की बात में साझा किया।

  • संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही, इसलिए जीवन मौत की इस लड़ाई में हमें जीतना है।

  • लॉक डाउन में 19 सेवाओं को हमने चालू रखा है- टीवी, फोन, इंटरनेट, डिजिटल पेमेंट जैसे साधन। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया की तारीफ करते हुए कहा इसका यूज कीजिये।

  • सोशल डिस्टसिंग का पालन करो, रिश्तों में नई जान फूंको, इमोशनल डिस्टन घटाओ, किचन में नई नई डिशेज बनाओ।

बाहर मत निकलो, अपने अंदर झांको, शक्ति की भक्ति में जाओ।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि, "मैं नवरात्रि में क्या करता हूं इस बारे में सोशल मीडिया पर आपको बताऊंगा, आप उसे करना, मैं योग टीचर नहीं सिर्फ प्रेक्टिस करता हूं।"

कोरोना के प्रयास भारत को दिलाएंगे महामारी पर जीत :

PM ने कहा- कोरोना के खिलाफ ये युद्ध अभूतपूर्व और चुनौतीपूर्ण है, इसलिए इस दौरान लिए जा रहे फैसले भी ऐसे हैं जो दुनिया के इतिहास में कभी देखने और सुनने को नहीं मिले। कोरोना को रोकने के लिए जो प्रयास अभी हम कर रहे हैं, वो भारत को कोरोना महामारी पर जीत दिलाएंगे। एक-एक भारतीय का संयम और संकल्प भी हमें मुश्किल स्थिति से बाहर निकालेगा। आज भले ही हर भारतीय अपने जीवन की रक्षा के लिए घर में बंद हैं, लेकिन आने वाले समय में यही हिंदुस्तानी अपने देश के विकास के लिए सारी दीवारों को तोड़कर आगे निकलेगा, देश को आगे ले जाएगा। आप अपने परिवार के साथ घर पर रहिए, सुरक्षित और सावधान रहिए। हमें ये जंग जीतना है और जरूर जीतेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co