मनोज तिवारी का दावा दिल्ली चुनाव में BJP 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी
मनोज तिवारी का दावा दिल्ली चुनाव में BJP 45 से ज्यादा सीटें जीतेगीSocial Media

मनोज तिवारी का दावा दिल्ली चुनाव में BJP 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी और 21 सालों से चला आ रहा वनवास खत्म होगा।

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं। इसी के चलते आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी 45 से ज्यादा सीटें जीतेगी और 21 सालों से चला आ रहा वनवास खत्म होगा।

मनोज तिवारी ने कहा कि हवा हवाई नहीं लेकिन जो जमीन से फीडबैक मिल रहा है उसके आधार पर मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी 45 से ज्यादा सीटें जीत सकती है और दिल्ली की सत्ता से 21 सालों का चला आ रहा वनवास खत्म होगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जितनी मुफ्त बिजली हर महीने आम आदमी पार्टी की सरकार दे रही है भाजपा का वादा है कि हम उससे ज्यादा देंगे और पूरे 5 साल देंगे। अगर यह वादा पूरा नहीं किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

उन्होंने ने कहा कि 14 या 15 जनवरी को बीजेपी अपना चुनावी घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी कर सकती है। जिसमें मुफ्त योजना के अलावा दिल्ली में घर-घर शुद्ध पानी, वायु प्रदूषण से मुक्ति, 5000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद, ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारना, यमुना पर रिवरफ्रंट निर्माण और दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक दिलवाने जैसे वादे शामिल होंगे।

नागरिकता संशोधन कानून पर अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली का चुनाव दिल्ली के मुद्दे पर होगा, लेकिन इन चुनावों में CAA और NRC भी मुद्दा है, क्योंकि CAA और NRC के नाम पर दिल्ली के लोगों को भड़काया गया और हिंसा की गई। तिवारी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और कांग्रेस ने CAA और NRC को मुद्दा बनाया।

मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है। भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं। लोगों को उकसाना बंद करो।

दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक़ सिखाएगी, Aap का पाप सामने आ रहा है

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com