उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकन
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकनSocial Media

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली के संसद भवन पहुंचकर आज उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस मौके पर कांग्रेस के यह नेता मौजूद रहे।

दिल्‍ली, भारत। देश में राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने की बारी है, जिसके लिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे है।बीते दिन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के बाद अब आज मंगलवार को विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए संसद भवन पहुंचीं।

अल्वा ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में नामांकन किया दाखिल :

दिल्ली के संसद भवन पहुंचकर विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना नेता संजय राउत एवं अन्य विपक्षी दल के नेता मौजूद रहे।

कौन है मारग्रेट अल्वा:

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार बनी मारग्रेट अल्वा कांग्रेस नेताओं की उस पीढ़ी से आती हैं जो लगातार गांधी परिवार की वफादार बनी रहीं, क्‍योंकि 1969 में इंदिरा गांधी के प्रति वफादारी के साथ उन्‍होंने कांग्रेस की राजनीति में अपना कदम रखा था। इसके बाद मारग्रेट अल्वा ने 1974 में पहली बार राज्यसभा की सदस्य चुनी गई थी, उन्होंने छह-छह साल के चार कार्यकाल लगातार पूरे किए। इसके बाद 1999 से 2004 तक वह लोकसभा की सदस्य रहीं। एक बार कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाला है। हालांकि, 2004 में वह लोकसभा चुनाव हार गईं, फिर वह राज्यपाल बनाई गईं।

कब होंगे उपराष्ट्रपति के चुनाव :

देश में उपराष्ट्रपति के चुनाव 6 अगस्त को होंगे, चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम को 5:00 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद इसी दिन चुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे।

एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त :

बता दें कि, वर्तमान में देश के उपराष्ट्रपति के पद की कमान अभी तक एम वेंकैया नायडू संभालते आ रहे हैं, लेकिन अगस्त माह की 11 तारीख यानी 11 अगस्त को उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, ऐसे में चुनाव कराना अनिवार्य है। वर्तमान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कार्यकाल पूरे होने के चार दिन पहले ही नए उपराष्ट्रपति के नाम पर मुहर लग जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com