मुंबई में प्रवासी मजदूरों को कोरोना से अधिक लॉकडाउन का डर- खचाखच भरी ट्रेन

मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उत्‍तर प्रदेश आ रही ट्रेन में खचाखच मजदूरों की भीड़ देखी गई, लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं...
मुंबई में प्रवासी मजदूरों को कोरोना से अधिक लॉकडाउन का डर- खचाखच भरी ट्रेन
मुंबई में प्रवासी मजदूरों को कोरोना से अधिक लॉकडाउन का डर- खचाखच भरी ट्रेनPriyanka Sahu -RE

मुंबई, भारत। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण से एक बार फिर चुनौतीपूर्ण स्थिति बनी हुई है। कोविड-19 ने विकराल रूप धारण से नए मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है, कई राज्यों में एक बार फिर नाईट कर्फ्यू और कुछ दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस बीच लॉकडाउन की आशंका को लेकर आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर मजदूरों के पलायन का दौर शुरू होता नजर आया है।

मुंबई से UP आ रही एक ट्रेन में खचाखच भीड़ :

दरअसल, मुंबई से डराने वाली कुछ तस्‍वीरें समाने आई है। इस दौरान मुंबई से उत्‍तर प्रदेश की ओर आ रही ट्रेन में खचाखच मजदूरों की भीड़ देखी गई। बताया गया है कि, मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर इस ट्रेन में इतनी भीड़ रही कि, पैर रखने तक की भी जगह नहीं। लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूर लौट रहे है। यहां तक की ट्रेन की खिड़कियों से भी मजबूर यात्री को अंदर जाता देखा गया है। इस दौरान ट्रेन के जनरल डिब्बों में तो लोग एक-दूसरे के ऊपर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं।

जी हां, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कई प्रवासी मजदूर यूपी जाने वाली ट्रेन से सफर करते दिखे। तो वहीं, इस दौरान एक यात्री ने बताया, ''यह ट्रेन गोरखपुर जाएगी। हम यह शहर छोड़ रहे हैं, क्योंकि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।''

लोगों को कोरोना से ज्‍यादा लॉकडाउन का डर :

ट्रेन की जो तस्‍वीरें सामने आई है, उन्‍हें देख कर तो ये कहा जा सकता है कि, लोगों को कोरोना से ज्‍यादा तो लॉकडाउन का डर है। एक तरफ सभी लोगों से कोविड-19 से बचने के लिए दवाई भी और सख्‍त कड़ाई का पालन करने को कहा जा रहा है, लोगों को मास्‍क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए अपील की जा रही है, तो वहीं, दूसरी ओर इन सबकी धज्जियां उठ रही है। ट्रेनों के जनरल डिब्बों में क्षमता से दोगुने लोग नजर आने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन असंभव है और संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है।

बताते चलें कि, आज से मुंबई, पुणे और नागपुर समेत महाराष्ट्र के सभी शहरों और जिले में लॉकडाउन शुरू होगा। आज रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरा महाराष्ट्र वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की जद में रहने वाला है। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा किसी को भी इस दौरान आवाजाही की इजाजत नहीं होगी।

रेलवे ने की ये अपील :

इस बीच रेलवे की ओर से ये अपील की गई है कि, ''ट्रेनों में टिकट की बुकिंग को लेकर फैल रही अफवाहों से घबराएं नहीं। रेलवे गर्मियों की छुट्टियों में अधिक विशेष ट्रेनें चलाती है। लोगों से अपील है कि, वे महामारी की चुनौती को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर भीड़-भाड़ न करें। ट्रेन छूटने से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचें। टिकट वालों को ही यात्रा की इजाजत है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखें। लॉकडाउन के बाद ट्रेनों को कोविड गाइडलाइंस के अनुसार चलाया जा रहा है। नए नियम के मुताबिक, जनरल कम्पार्टमेंट में भी बिना रिजर्वेशन के कोई यात्रा नहीं कर सकता।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com