स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के एक और नए वैरिएंट का खुलासा कर बढ़ायी चिंता

भारत में कोरोना का फिर से आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे हालातों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सब की चिंता और अधिक बढ़ा दी है। क्योंकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक और नए रूप का खुलासा किया है
कोरोना का 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट
कोरोना का 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंटSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस का प्रसार एक बार फिर तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। देशभर में अब पहले की तरह ही हर दिन 30-40 हजार मामले फिरसे सामने आने लगे हैं। ऐसे में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों और मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे हालातों ऐसे हालातों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सब की चिंता और अधिक बढ़ा दी है। क्योंकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक और नए रूप का खुलासा किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का खुलासा :

दरअसल, भारत में एक बार फिरसे बढ़ते कोरोना के आतंक के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक और नए रूप की जानकारी देते हुए बताया है कि, 'भारत के 18 राज्यों में कोरोना वायरस का एक नया 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट पाया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि देश में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण और वायरस के नए वैरिएंट के बीच कोई संबंध भी है।'

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी :

बताते चलें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के जिस वैरिएंट के बारे में बात की है। वो अब तक भारत के अलावा कई अन्य देशों में मिल चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो, कोरोना के इस नए वैरिएंट के अभी पर्याप्त मामले नहीं मिले हैं, लेकिन इस वैरिएंट को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि, यह वैरिएंट शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा तंत्र से बचकर संक्रमण को बढ़ाता है। साथ ही कोरोना वायरस का यह नया म्यूटेशन लगभग 15 से 20% सेम्पल में पाया गया है और अगर यह सही खबर है तो यह चिंताजनक पहले के वैरिएंट से मिलता नहीं है। कोरोना के इस वैरिएंट के महाराष्ट्र से मिले सेम्पल से अलग जानकारी सामने आई थी।

महाराष्ट्र से मिले सेम्पल से सामने आई जानकारी :

मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र से मिले सेम्पल के विश्लेषण से यह जानकारी मिली है कि, 'दिसंबर 2020 की तुलना में कोरोना के सेम्पलों में E484Q और L452R म्यूटेशन के अंशों में बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के देश आने पर और अन्य कोरोना मरीजों से लिए गए सेम्पलों की जीनोम सीक्वेंसिंग और इसके विश्लेषण से पता चला है कि फिलहाल इस वैरिएंट से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 10 है। इसके अलावा इस बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com