मोदी सरकार का दिवाली पर किसानों को तोहफा , एमएसपी में की वृद्धि
मोदी सरकार का दिवाली पर किसानों को तोहफा , एमएसपी में की वृद्धिSocial Media

मोदी सरकार का दिवाली पर किसानों को तोहफा, एमएसपी में की वृद्धि

इस दिवाली किसानों को सरकार से कुछ राहत मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने किसानों क्या तोहफा दिया है जानिए इस रिपोर्ट में -

राज एक्सप्रेस। केंद्र सरकार ने किसानों को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है. गेंहू की एमएसपी में 85 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, बाजरे के दाम में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपये से बढ़कर 1925 रुपये हो गया है. बाजरे के समर्थन मूल्य में भी 85 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे सरकार पर अतिरिक्त 3,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

दाल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिये मसूर का एमएसपी 325 रुपये बढ़ाकर 4,800 रुपये प्रति क्विंटल किया गया जो पिछले साल 4,475 रुपये प्रति क्विंटल पर था. इसी प्रकार चना का एमएसपी 255 रुपये बढ़ाकर 4,875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया. इससे पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति क्विंटल था.

रबी फसल के बारे में कुछ जानकारी

देश में अक्टूबर से मार्च के बीच होने वाली सभी फसलों को रबी फसल कहा जाता है. रबी को सर्दी की फसलों के रूप में भी जाना जाता है. अक्टूबर में मॉनसून जब वापसी कर हो चुका होता है, तभी इन फसलों की बुवाई की जाती है. वहीं, मार्च एवं अप्रैल माह में रबी फसलों की कटाई की जाती है. इस मौसम के दौरान फसलों को सिंचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है। किसानों को सरकार के इस फैसले से कुछ राहत मिलने के आसार है।

चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 255 रुपये बढ़ाकर 4,875 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। इससे पिछले साल यह 4,620 रुपये प्रति क्विंटल था। तिलहन के मामले में रेपसीड/सरसों का एमएसपी 2019-20 के लिए 225 रुपये बढ़ाकर 4,425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। फसल वर्ष 2018-19 में यह 4,200 रुपये प्रति क्विंटल था। सॉफ्लावर का न्यूनतम समर्थन मूल्य 270 रुपये बढ़ाकर 5,215 रुपये क्विंटल किया गया है। इससे पिछले साल इसका एमएसपी 4,945 रुपये क्विंटल था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com