मोदी टीवी चैनल 'संसद टीवी' की औपचारिक शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारतीय संसद के आधिकारिक टीवी चैनल संसद टीवी की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
मोदी टीवी चैनल 'संसद टीवी' की औपचारिक शुरुआत करेंगे
मोदी टीवी चैनल 'संसद टीवी' की औपचारिक शुरुआत करेंगेSocial Media

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बुधवार को भारतीय संसद के आधिकारिक टीवी चैनल संसद टीवी (Sansad TV) की औपचारिक शुरुआत करेंगे। लोकसभा (Lok Sabha) सचिवालय के एक विभागीय पत्र के अनुसार पहले से मौजूद लोकसभा टीवी (Lok Sabha TV) और राज्यसभा टीवी (Rajya Sabha TV) चैनलों के विलय के बाद संसद टीवी (Sansad TV) की शुरुआत की जा रही है।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) भी चैनल के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस नए संसद चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस (Congress) नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार इस चैनल पर जानकारीपरक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर उच्च गुणवत्ता वाली विषयवस्तु प्रस्तुत करेगा।

इसके अलावा जब संसद सत्र की बैठकें होंगी तब संसद टीवी के दो चैनलों पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और कपड़ा मंत्रालय के पूर्व सचिव रवि कपूर संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं जबकि लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव मनोज अरोड़ा इसके विशेष कार्याधिकारी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com