दिल्ली में एक बार फिर डराने लगे कोरोना के मामले
दिल्ली में एक बार फिर डराने लगे कोरोना के मामलेSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली में एक बार फिर डराने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में सामने आए 2 हजार से ज्यादा केस

पिछले दिन देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर डराने वाले कोरोना के मामले सामने आए हैं। क्योंकि, बुधवार को राजधानी में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली, भारत। अब दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का डर लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है। इतना ही नहीं अब तो भारत में लोग बेखौफ होकर बिना मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग के भी घूमते नज़र आने लगे है। हालांकि, वर्तमान समय में भारत में कोरोना के मामलों की संख्या कुछ बढ़ने सी लगी है और प्रति दिन का आंकड़ा 16-17 हजार तक पहुंचने लगा है। इसी बीच पिछले दिन देश की राजधानी से एक बार फिर डराने वाले कोरोना के मामले सामने आए हैं। क्योंकि, बुधवार को राजधानी में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति :

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की देर रात जब कोरोना के सामने आए मामलों के ताजा आंकड़े जारी किए गए है, तो यह हैरान कर देने वाले थे। इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 2000 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। यदि सही आंकड़ा देखा जाए तो, एक ही दिन में यानी बुधवार की सुबह से रात तक दिल्ली में कोरोना से संक्रमित लोगों नए मामले 2,073 मिले। इसके अलावा मरने वालों का आंकड़ा पांच रहा। जबकि, कोरोना की इंफक्शन रेट 11.64% दर्ज की गई। इस मामले में जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है। इस खबर के सामने आते ही अब दिल्ली में कोरोना का खतरा कुछ बढ़ता नज़र आ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन :

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10% से ज्यादा दर्ज हुई है। इससे पहले 24 जनवरी को भी दिल्ली में संक्रमण दर 11.79% देखी गई थी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए के आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी का कुल आंकड़ा देखा जाए तो, अब तक दिल्ली से कोरोना के कुल 19,60,172 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 26,321 लोगों की जान कोरोना के चलते जा चुकी है। यदि वर्तमान स्थिति देखी जाए तो, दिल्ली में वर्तमान समय में कुल 5,637 मरीज कोरोना से ग्रसित है, जिनका इलाज अभी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co