देशभर में 61 हजार से अधिक पुलिस के जवान कोरोना से संक्रमित

इंडियन पुलिस फाउंडेशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स (पुलिस कर्मियों) के कोरोना से संक्रमित होने के आंकड़े जारी किये गए। यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं।
More than 61 thousand police corona infected in india
More than 61 thousand police corona infected in indiaSocial Media

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना के आंकड़ों की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, देश में कोरोना की शुरुआत में ही दो महीने से भी अधिक समय तक लगातार लॉकडाउन लागू किया गया था। हालांकि, कुछ राज्यों में अभी भी लॉकडाउन जारी है। पूरे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए इस दौरान सबसे हम भूमिका जिन्होंने निभाई है वह देश के पुलिसकर्मी हैं। या यूँ कहे इन दिनों पुलिस फोर्स कोरोना वॉरियर्स की तरह सामने आई है। इस दौरान कई वॉरियर्स कोरोना संक्रमित भी हुए। वहीं, अब कोरोना वॉरियर्स के कोरोना से संक्रमित होने के चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

कोरोना वॉरियर्स के कोरोना संक्रमित होने के आंकड़े :

दरअसल, इंडियन पुलिस फाउंडेशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स (पुलिस कर्मियों) के कोरोना से संक्रमित होने के आंकड़े जारी किये गए। यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 61 हजार से भी ज्यादा पुलिस के जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक 61,935 जवान कोरोना से संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इन में से 25,013 जवानों को फिलहाल क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वाले पुलिस के जवानों की संख्या 373 पर पहुंच गई है।

सबसे ज्यादा संख्या में CRPF के जवान हुए संक्रमित :

बताते चलें, इंडियन पुलिस फाउंडेशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स के कोरोना से संक्रमित होने के आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों की संख्या कुल 14,067 है। महाराष्ट्र में 8 हजार पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है जबकि 142 पुलिस कर्मियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा सबसे ज्यादा संख्या में CRPF के जवान भी संक्रमित हुए हैं। हालांकि, आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी जवान कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए। बता दें, पुरे देश में कुल जवानों की संख्या लगभग 30 लाख 35 हजार 632 है।

पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित राज्य :

  • पहले नंबर पर - महाराष्ट्र यहां कुल कोरोना संक्रमित 14,067 पुलिस कर्मी और मरने वालों का आंकड़ा 142 है।

  • दूसरे नंबर पर - पश्चिम बंगाल यहां कुल कोरोना संक्रमित 4,500 पुलिस कर्मी और मरने वालो का आंकड़ा 20 है।

  • तीसरे नंबर पर - झारखंड यहां कुल कोरोना संक्रमित 3640 पुलिस कर्मी हैं।

  • चौथे नंबर पर - आंध्र प्रदेश यहां कुल कोरोना संक्रमित 3600 पुलिस कर्मी और मरने वालों का आंकड़ा 18 है।

  • पांचवे नंबर पर - असम यहां कुल कोरोना संक्रमित 3,455 पुलिस कर्मी हैं।

देशभर में कोरोना के मामले :

देशभर में रोजना कोरोना मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब आज सुबह कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे या कहेे एक दिन मेें सामने आये नए मामले 76,826 रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com