उत्तराखंड में कुदरत का कहर, नैशनल हाइवे पर गिरे पहाड़ से सड़कें हुयीं तहस-नहस

उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटना, पहाड़ों से गिर रहे बड़े-बड़े पत्थरों ने ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे पर पूरी सड़क को तहस-नहस कर दिया।
उत्तराखंड में कुदरत का कहर, नैशनल हाइवे पर गिरे पहाड़ से सड़कें हुयीं तहस-नहस
उत्तराखंड में कुदरत का कहर, नैशनल हाइवे पर गिरे पहाड़ से सड़कें हुयीं तहस-नहस Social Media

उत्तराखंड, भारत। मानसून का मौसम है, ऐसे में कई राज्‍यों में झमाझम बारिश आफत बन कर आई है और प्राकृतिक आपदा का कहर बरपा हुआ है। अब उत्‍तराखंड में कुदरत के कहर से आफत आन पड़ी है। दरअसल, उत्तराखंड के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटना हुई और रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ नैशनल हाइवे पर पहाड़ गिर गया, पूरी सड़क को तहस-नहस कर दिया।

भूस्खलन के चलते वाहनों का भारी नुकसान :

बताया जा रहा है कि, उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटना के कारण ऋषिकेश-बद्रीनाथ नैशनल हाइवे पर सिरोबगड़ के पास पहाड़ से एक के बाद एक बड़े-बड़े पत्थर गिरे, इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई बड़े वाहन इसकी चपेट में आए हैं। इतना ही नहीं इस कुदरती आपदा में कई जगहों की सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस दौरान रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है। तो वहीं, भूस्खलन के चलते कुछ वाहन हाइवे पर ही फंस गए थे, जिससे वाहनों का भारी नुकसान हुआ है और पूरा हाईवे देखते ही देखते मलबे के ढेर से भर गया। मौसम में बदलाव की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने अगले आदेश तक इस रूट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है।

खौफनाक मंजर देखने वाले ड्राइवरों ने बताया :

मिली जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के कारण ऐसे हालत नजर आए कि, कहीं ट्रक, डंपर जैसे वाहनों का आधा हिस्सा पहाड़ पर लटक रहा, तो कही छोटी कारें मलबों के नीचे दब गई। इस बीच कुदरत की कहर का ऐसा खौफनाक मंजर देखने वाले ड्राइवरों ने बताया कि, ''उन लोगों के लिए यहां रात बिताना बेहद कठिन रहा. पूरी रात सांसें अटकी रहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे की इन तस्वीरों को देखकर आप भी एकबारगी सिहर उठेंगे।''

बता दें कि, उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसी के चलते भूस्खलन की घटनाओं ने आफत मचा दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com