भायखला जेल से रिहा हुईं सांसद नवनीत राणा, मेडिकल के लिए ले जाया गया लीलावती अस्पताल
Loudspeaker Row: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को आज गुरुवार को भायखला जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, तबियत ज्यादा खराब होने के कारण नवनीत राणा घर की जगह मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल पहुंचीं हैं। वहीं, नवनीत राणा के पति और तलोजा जेल में बंद विधायक रवि राणा को अभी शाम तक रिहाई का इंतजार करना होगा।
बता दें कि, नवनीत राणा भायखला जेल में पिछले 11 दिनों से बंद थीं और आज 12वें दिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें समय से पहले रिहाई दी गई है। बता दें, नियमों के अनुसार, उनकी रिहाई शाम पांच बजे होनी थी।
बताते चलें कि, सांसद नवनीत को उनके विधायक पति रवि राणा को बीते दिन बुधवार को मुंबई मुंबई सेशन कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी थी। राणा दंपत्ति को कोर्ट से 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। हालांकि, राणा दंपत्ति की रिहाई के आदेश संबंधित मजिस्ट्रेट अदालत से बुधवार को समय पर नहीं मिल सके।
राणा दंपत्ति के वकीलों ने कही थी यह बात:
राणा दंपत्ति के वकीलों ने कहा था कि, "वे गुरुवार को अदालत से रिहाई के आदेश प्राप्त करेंगे और फिर उन्हें भायखला और तलोजा जेल में लेकर जाया जाएगा। नवनीत राणा और रवि राणा को बुधवार को मुंबई सत्र अदालत से हनुमान चालीसा विवाद में कई शर्तों के साथ जमानत मिली है।
इस आरोप में गिरफ्तार हुए थे राणा दंपत्ति:
आपको बता दें कि, सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले को लेकर नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार किया था। राणा दंपत्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस ने राजद्रोह सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।