जयपुर एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंगSocial Media

जयपुर एयरपोर्ट पर मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

राजस्‍थान के जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के कारण चंडीगढ़ से मुंबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

राजस्‍थान, भारत। कई बार विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आती है और इमरजेंसी लैंडिंग विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी कारणों के चलते करवाना पड़ती है। ऐसा ही आज शुक्रवार को सुबह-सुबह राजस्‍थान के जयपुर (Jaipur Airport) में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

क्‍या था इमरजेंसी लैंडिंग का कारण :

दरअसल, राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह उड़ते विमान में एक यात्री की तबीयत इतनी अधिक बिगड़ी की, यात्री की जान बचाने के लिए विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद में यात्री को एयरपोर्ट के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस के जरिए तबीयत बिगड़ने वाले यात्री को भर्ती कराया गया और उसक परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

पायलट ने परमिशन लेकर विमान की की इमरजेंसी लैंडिग :

मिली जानकारी के अनुसार, विमान उड़ने के कुछ देर के बाद ही शुभम नाम के एक युवक की तबीयत बिगड़ने लग गई। उसे बैचेनी होने लगी और बाद में घबराहट होने लग गई। हालांकि, उस युवक की देखभाल के लिए विमान स्टाफ ने मेडिकल सुविधा मुहैया कराई, लेकिन कोई असर नहीं होने पर पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन ली और विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।

चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी फ्लाइट :

जिस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, वह इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6 E.5283 चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी। इस दौरान फ्लाइट में मुबंई जाने के लिए चंडीगढ़ से यात्री बैठे थे। जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के करीब 20 मिनट बाद विमान फिर से मुंबई के लिए फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों को लेकर रवाना हुआ।

बता दें कि, फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग किसी भी नजदीकी एयरपोर्ट या सुरक्षित जगह देख कर उतार दिया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com