स्‍कूलों में कोरोना के हाहाकार से घबराई सरकार-इन राज्‍यों के सभी स्‍कूल बंद

देश के कई राज्‍यों में स्‍कूलों के खुलते ही बड़ी संख्‍या में बच्‍चे व टीचर संक्रमित, इसी के मद्देनजर कई राज्यों ने दोबारा से सभी स्कूलों को बंद किए जाने का फैसला किया। जानें कहां-कहां रहेंगे स्कूल बंद
स्‍कूलों में कोरोना के हाहाकार से घबराई सरकार-इन राज्‍यों के सभी स्‍कूल बंद
स्‍कूलों में कोरोना के हाहाकार से घबराई सरकार-इन राज्‍यों के सभी स्‍कूल बंदSocial Media

देश में घातक महामारी कोरोना वायरस का काल कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। त्योहारी सीजन के बाद अब कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल हो रहा हैै और इस दौरान तो सबसे अधिक हाहाकार स्‍कूलों में मचा हुआ हैै, क्‍योंकि स्‍कूलों खोलने के बाद से काफी संख्‍या में स्‍कूली बच्‍चे और टीचर्स संक्रमित पाए जा रहे हैं।

कई राज्यों ने दोबारा किए सभी स्कूल बंद :

अब ये महामारी का रौद्र रूप बच्‍चों पर भारी पड़ रहा है, सरकार और प्रशासन घबरा गई है। इसी के मद्देनजर देश के कई राज्यों की सरकारों ने सभी स्कूलों को दोबारा से बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। जानें किन-किन राज्यों में सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

हरियाणा में 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद :

हरियाणा में बढ़ी तादाद में बच्चों के संक्रमित का मामला सुर्खियों में रहा। यहां पर 150 से अधिक छात्रों के कोविड-19 पॉज़िटिव पाए जाने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने कहा है कि, ''किसी भी नियम के उल्लंघन के लिए स्कूल प्रिंसिपल व प्रशासन ज़िम्मेदार होगा।''

मुंबई में इस साल नहीं खुलेंगे स्कूल :

इसी तरह महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में पहले 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍कूल खोले जाने से पहले ही बीएमसी ने इस साल स्कूल बंद रखने का ही फैसला लिया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर द्वारा आज शुक्रवार को बताया- कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनज़र फैसला लिया गया है कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

गुजरात में 23 नवंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल :

गुजरात में 23 नवंबर से स्कूल खोलने की तैयारी थी, लेकिन यहां कोरोना के बढ़ते संक्रमण व कोरोना के नए मामलों में वृद्धि के कारण एक बार फिर गुजरात सरकार द्वारा स्कूल खोलने की डेट को आगे बढ़ाया गया है, फिलहाल अगले आदेश तक गुजरात में सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co