देश के महामहिम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास पेशकश

भारत को लेकर पूरी दुनिया का नजरिया बदलने वाले PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जाने उनसे जुड़ी कुछ खास बातें, जिन्होंने अपने द्वारा किए हुए कुछ अहम् कार्यो व फैसलों से देश का मान कई गुना बढ़ा दिया है।
Narendra Modi 69th Birthday
Narendra Modi 69th BirthdayNeha Srivastava - RE

हाइलाइट्स :

  • आज देश के महामहिम नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन

  • PM नरेंद्र मोदी के कुछ अहम् कार्यों व फैसलों से कई गुना बढ़ा देश का मान

  • पूरी दुनिया मेंं बदला भारत का नजरिया

  • 69 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी

राज एक्‍सप्रेस। पिछले 5 सालों से देश की बागडोर संभालते हुए अनेक देशों में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 69वां जन्‍मदिन है। भारत सहित अनेक पड़ोसी देशों में लोकप्रियता का रिकॉर्ड बना कर, मोदी जी ने सिल्वर स्क्रीन के सितारों को पीछे छोड़ दिया है। मोदी नेे भारत की जनता के दिलों पर हुकूमत की है, साथ ही अन्य देशों की जनता के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है। आज अनेक देशों में मोदी एक मिसाल के तौर पर छाए हुए हैं।

जीवन परिचय :

पूरा नाम : नरेंद्र दामोदरदास मोदी

जन्म दिनांक : 17 सितम्बर, 1950

जन्म स्‍थान : वड़नगर, गुजरात

पिता का नाम : श्री दामोदरदास मूलचंद मोदी

माता का नाम : श्रीमती हीराबेन मोदी

पत्नी का नाम : श्रीमती जसोदाबेन चिमनलाल

शैक्षिक सम्बद्धता : दिल्ली विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय

राजनीतिक दल : भारतीय जनता पार्टी (BJP)

पूरी दुनिया मेंं बदला भारत का नजरिया :

नरेंद्र मोदी आज भले ही 69 साल के हो गए हों, लेकिन इस उम्र में भी वह ऊर्जा से भरपूर हैं, जोश व जुनून के साथ बिना थके, बिना रूके आगे बढ़ते हैं और किसी भी नौजवान से ज्यादा कार्य करने की क्षमता रखते हैं। मोदी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत को लेकर पूरी दुनिया का नजरिया ही बदल दिया हैं, साथ ही विदेशों में अपनी एक अलग ही पहचान व दोस्‍ती को मजबूत किया हैं।

मोदी जी का शून्‍य से शिखर तक का सफर :

PM मोदी ने अपनी सरकार द्वारा लिए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे कई ऐतिहासिक फैसलों से देश में PM की भूमिका और कामकाज की शैली को बदलकर रख दिया है। मोदी के लिए हुए कई फैसलों से देश में उनकी कभी तारीफ हुई, तो कभी निंदा। मोदी ने अपने जीवन और कार्यकाल में कई मोड़ देखे है, लेकिन वो ईमानदारी से संघर्ष के पद पर चलते रहे। उन्होंने पूरी लगन से अपना शून्‍य से शिखर तक का सफर तय किया, उनके पास अनुभव, अध्‍ययन, विजन के साथ अपनी बात रखने का पूर्ण आत्मविश्वास है, जिसकी पूरी दुनिया कायल है। उनका कहना है, "न खाऊंगा न खाने दूंगा" और उनके द्वारा किये गए कार्यों से उनका देश के प्रति उद्देश्य "सबका साथ सबका विकास" है।

कई महत्‍वाकांक्षी योजनाएं की शुरू :

भारत के प्रधानमंत्री व भाजपा की राजनीति सियासत के सुपर स्‍टार नरेंद्र मोदी जी ने देश में विकास की रफ्तार को तेज करने व विकास के पथ को आगे तक ले जाने के लिए कई महत्‍वाकांक्षी योजनाओं की शुरूआत की है, ताकि हिंदुस्‍तान आगे बढ़ता चले, यह है मोदी सरकार की कुछ योजनाएं...

  • 25 सितंबर 2014 को 'मेक इन इंडिया' की शुरूआत की।

  • 2 अक्‍टूबर 2014 को 'स्‍वचछ भारत मिशन' अभियान किया शुरू।

  • 'डिजिटल इंडिया' की शुरूआत की।

  • गंगा की सफाई के लिए 2000 करोड़ का 'नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट'।

  • 15 जुलाई 2015 में 'स्किल इंडिया प्रोजेक्‍ट' की शुरूआत।

  • 28 अगस्‍त 2014 में 'प्रधानमंत्री जनधन योजना' की शुरूआत की।

  • 22 जनवरी 2015 में हरियाण से ‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’ योजना के साथ 'सुकन्‍या समृद्धि योजना' शुरू की।

  • छोटे कारोबारियों के लिए 'मुद्रा बैंक योजना' की शुरूआत की।

  • गरीबों को इंश्‍योरेंस के लिए 'प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योती बीमा योजना' की शुरू।

  • साल में 12 रूपये के प्रीमियम पर 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना' लागू की।

  • हर वर्ग के लिए 'अटल पेंशन योजना' की शुरूआत की।

आम लोगों से जुड़ने की पहल :

'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक कार्यक्रम है, जिसके जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिकों तक अपनी बातों को रखते है और लोगों की बातों को सुनते हैं और इसी के द्वारा वो देश में संचालित की गई योजनाओं से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। 'मन की बात' नामक कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। श्री नरेंद्र मोदी हर माह के आखरी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करते हैं। मोदी सरकार' ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल में तमाम उपलब्धियाँ भी हासिल की हैं।

सम्मान और पुरस्कार :

PM मोदी जी ने अब तक कई पुरस्‍कार एवं सम्मान हासिल किए हैं, आगामी 25 सितंबर को वह अमेरिकी दौरे पर जाएंगे, इसी दौरान उन्हें बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से भी नवाजा जाएगा। PM मोदी को अब तक कौन-कौन से सम्मान व पुरस्‍कार मिले हैं, ये देखने के लिए - क्लिक करेंबताते चले कि, भारत से पहली बार व पहले शख्‍स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Man vs Wild में भी नजर आ चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com