फेसबुक फॉलोअर्स को लेकर ट्रम्प का दावा झूठा, जानें क्‍या है हकीकत

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा आज किया गया दावा गलत है, क्‍योंकि वह फेसबुक फॉलोअर्स पर नंबर-1 पर नहीं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री से बहुत पीछे हैं। जाने क्‍या है मोदी-ट्रम्‍प के फेसबुक फॉलोअर्स?
फेसबुक फॉलोअर्स को लेकर ट्रम्प का दावा झूठा
फेसबुक फॉलोअर्स को लेकर ट्रम्प का दावा झूठाSyed Dabeer -RE

हाइलाइट्स :

  • इसी माह की 24-25 तारीख को भारत आ रहे है डॉनल्ड ट्रम्प

  • भारत यात्रा से पहले राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया झूठा व गलत दावा

  • फेसबुक फॉलोअर्स पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का दावा झूठा

  • फेसबुक फॉलोअर्स में PM मोदी आगे, जबकि ट्रम्‍प बहुत पीछे

राज एक्‍सप्रेस। भारत दौरे को लेकर काफी उत्साहित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने आज शनिवार को ही एक ट्वीट में यह दावा किया था कि, फेसबुक फॉलोअर्स पर डॉनल्ड ट्रम्प नंबर-1, जबकि नंबर-2 पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से राष्‍ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का यह दावा बिल्‍कुल झूठा व गलत है।

क्‍यों है ट्रम्‍प का दावा झूठा?

दरअसल, राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का दावा इसलिए गलत व झूठा है, क्‍योंकि फेसबुक फॉलोअर्स और पेज लाइक्स की लोकप्रियता मामले में भारत प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे आगे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प उनसे बहुत ही पीछे हैं।

कितने हैं मोदी-ट्रम्‍प के फेसबुक फॉलोअर्स?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या करीब 44,378,625 यानी 4.43 करोड़ है।

  • राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या करीब 27,537,177 यानी 2.75 करोड़ है।

  • राष्ट्रपति ट्रम्प के फॉलोअर्स PM मोदी से 1,68,41,438 कम हैं।

अगर दोनों ही नेताओं के फेसबुक अकाउंट की तुलना की जाएं तो फेसबुक फॉलोअर्स की इन संख्याओं के अनुसार ट्रम्‍प फॉलोअर्स की संख्‍या, मोदी के फॉलोअर्स से लगभग आधी है, जबकि PM मोदी के फॉलोअर्स की संख्‍या दोगुनी है। डॉनल्ड ट्रम्प को नंबर-1 पर आने के लिए 1,68,41,438 फॉलोअर्स ओर करने होंगे।

मोदी-ट्रम्प ने कब बनाया अपना फेसबुक अकाउंट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फेसबुक अकाउंट 'नरेंद्र मोदी' के नाम पर है, उनका फेसबुक अकाउंट 5 मई, 2009 को बनाया गया था और उनके पेज लाइक्स की संख्या 4,46,22,763 है। इसके अलावा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने फेसबुक पर दो अकाउंट बना रखें है, उनका एक फेसबुक अकाउंट 'राष्ट्रपति डॉनल्ड जे ट्रम्प' और दूसरा फेसबुक अकाउंट 'डॉनल्ड जे ट्रम्प' के नाम से बना हुआ है।

  1. डॉनल्ड ट्रम्प ने अपना पहला अकाउंट 'राष्ट्रपति डॉनल्ड जे ट्रम्प' 12 जनवरी 2017 को बनाया था और इसमें पेज लाइक्स की संख्या 3,100,028 है।

  2. वहीं दूसरा फेसबुक अकाउंट 'डॉनल्ड जे ट्रम्प' 8 अप्रैल 2009 को बनाया था, जिसमें पेज लाइक्स की संख्या 2,59,63,993 है।

यहां देखें डॉनल्ड ट्रम्प का ट्वीट :

बता दें डॉनल्ड ट्रम्प ने आज जो ट्वीट किया था, उसमें लिखा था कि, “फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कुछ दिन पहले यह बताया था कि, डॉनल्ड ट्रम्प फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में नंबर-1, जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर-2 पर हैं। मुझे लगता है यह बड़ा सम्मान है। मैं अगले दो हफ्ते में भारत की यात्रा पर जा रहा हूं। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।”

बात दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प आगामी 24 और 25 फरवरी को भारत के दो दिन के दौरे पर आने वाले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com