सड़क दुर्घटना में रोज मर रहे 415 लोग: राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया और इस दौरान दोनों मंत्रीयों ने सड़क दुर्घटना को लेकर ये बात कही...
सड़क दुर्घटना में रोज मर रहे 415 लोग: राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
सड़क दुर्घटना में रोज मर रहे 415 लोग: राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरीTwitter

दिल्‍ली, भारत। भारत में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से आज 18 जनवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया।

भारत में सड़क दुर्घटना में 415 लोग रोज मर रहे :

विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया- भारत में सड़क दुर्घटना में 415 लोग रोज़ मर रहे हैं। अगर हम 2030 तक राह देखते रहेंगे तो 6-7 लाख लोग इसमें मर जाएंगे। 2025 तक हम आपके सहयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें और दुर्घटनाएं 50% से नीचे कर पाएंगे।

हमारी इच्छा पिछड़े क्षेत्रों में ड्राइविंग स्कूल खोलने की है। इससे 22 लाख लोगों को रोज़गार मिलेगा। ठीक से प्रशिक्षित करेंगे तो लोगों की जान बचेगी। पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में कौशल विकास मंत्रालय और हमारा मंत्रालय मिलकर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का काम कर रहे हैं।

नितिन गडकरी

सड़क हादसे से अर्थव्यवस्था में GDP के 3% का नुकसान :

तो वहीं, विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ये कहा- हमारे ​देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3% का नुकसान होता है। इसलिए इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हर साल आयोजन महत्वपूर्ण है। कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है, लेकिन आज भी सड़क हादसों की वजह से इससे ज़्यादा लोगों की जान जा रही है। ये हमारे लिए कोई सामान्य चुनौती नहीं है।

बता दें कि, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी मिलती है। आकस्मिक कारक के रूप में सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चलता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com