ISIS से जुड़े एक संदिग्ध को NIA ने किया गिरफ्तार
ISIS से जुड़े एक संदिग्ध को NIA ने किया गिरफ्तारSocial Media

दिल्ली के बटला हाउस से ISIS से जुड़े एक संदिग्ध को NIA ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के बटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक संदिग्ध को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है।

दिल्ली, भारत। इस साल देश 75 साल का आजादी का जश्न मना रहा है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी आने वाला है, इससे पहले आज रविवार को यह बड़ी खबर सामने आई है कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS मॉड्यूल का खुलासा कर दिल्ली के बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

ISIS से जुड़े एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार :

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी घटनाओं को लेकर पहले ही सतर्कता बरती जाना शुरु कर दी जाती है। इसी के तहत आज रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजधानी दिल्ली के बटला हाउस से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है और बिहार का रहने वाला है, उसकी पहचान मोहसिन अहमद के रूप में हुई है। आईएसआईएस का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। पिछले कुछ समय से वह बटला हाउस में रह रहा था।

केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि, "मोहसिन अहमद आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन और ऑनग्राउंड काम कर रहा था।" बताया जा रहा है कि, "वह भारत और विदेशों में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों से फंड इकट्ठा करता था। इसके लिए वह क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल करता था।"

NIA टीम ने अहमद के घर पर मारा छापा :

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहसिन अहमद को भारत और विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन इकट्ठा करने में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। NIA की टीम ने बाटला स्थित अहमद के घर पर छापा मारा, मोहसिन मकान की चौथी मंजिल पर किराए से रह रहा था। छापामारी के दौरान उसके घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं और मामले में आगे की जांच जारी है। मोहसिन पर लगातार ISIS के मॉड्यूल से जुड़े होने का आरोप है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co