राजस्थान में CM गहलोत का कल से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान
राजस्थान, भारत। भारत के कुछ राज्यों में महामारी कोरोना ने फिर से पहले जैसा विकराल रूप अख्तियार कर लिया है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू होने की आशंका को देखते हुए इन हालातों से निपटने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।
8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला :
जी हां, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने आज रविवार को कोरोना की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के इन 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कल 22 मार्च से राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर कोटा उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात 11 से प्रातः 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा।
सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार रहेंगे बंद :
इसके अलावा राजस्थान की गहलोत सरकार ने ये निर्णय भी लिया है कि, ''कल 22 मार्च से रात 10 बजे के बाद राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्र में बाजार बंद रहेंगे।'' इसके साथ ही 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। तो वहीं, राजस्थान में प्राथमिक स्कूल भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर भी ये जानकारी दी कि, ''कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा एवं आजीविका को सुचारू रखने के लिए जनहित में आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे।''
पूर्व में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के लिए इसकी अनिवार्यता थी, अब सभी राज्यों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। एयरपोर्ट, बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की जायेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।