Budget 2021: खुलने वाला है बजट का पिटारा-संसद पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण

Budget 2021: हर साल की तरह इस साल भी आज 1 फरवरी को बजट 2021-22 पेश होने वाला है। इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने हाथों में टैब लिए संसद भवन पहुंच चुकी हैं।
Budget 2021: खुलने वाला है बजट का पिटारा-संसद पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण
Budget 2021: खुलने वाला है बजट का पिटारा-संसद पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमणSocial Media

Budget 2021: हर साल की तरह इस साल भी दशक का पहला बजट लागू होने वाला है, इस आम बजट 2021 को आज 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। इस साल के बजट के पिटारे में क्‍या खास होगा, इसके लिए आम जनता आस लागए बैठी है। निर्मला सीतारमण के इस बजट से देश के सभी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

बही खाते की जगह होगा पेपरलेस बजट :

देश में डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और इस बार का बजट भी पूरी तरह से डिजिटल होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पारंपरिक बही खाते की जगह पेपरलेस बजट पेश करेंगी। संसद में बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

कितने बजे पेश होगा बजट :

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के बाद बजट 2021-22 पेश करने के लिए सोमवार सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने हाथों में टैब लिए संसद भवन पहुंच चुकी है, उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी है। दरअसल, संसद में आज 11 बजे के करीब बजट 2021 पेश होगा। इस बार वित्तमंत्री के हाथ में 'बही-खाते' की जगह टैबलेट देखने को मिला। लाल रंग के कवर में टैबलेट है और उस पर राष्ट्रीय प्रतीक बना हुआ है।

हालांकि, वित्त मंत्री, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के अलावा अन्‍य नेता भी संसद भवन में पहुंच रहे है। अब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी संसद भवन पहुंच चुकी हैै।

तीसरी बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण :

बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट यानी तीसरी बार बजट पेश तीसरी बार बजट पेश करेंगी और केंद्र की मोदी सरकार का यह नौवां बजट होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com