ट्रम्‍प का दावा भारत ने किया खारिज-नहीं हुई कोई बातचीत
ट्रम्‍प का दावा भारत ने किया खारिज-नहीं हुई कोई बातचीतSocial Media

सीमा विवाद पर ट्रम्‍प का दावा भारत ने किया खारिज-नहीं हुई कोई बातचीत

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच अमेरिकी ट्रम्‍प का ताजा बयान सामने आया था, जिसे भारत ने खारिज कर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए ये बड़ी बात कही हैं...

राज एक्‍सप्रेस। लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बयान काफी चर्चा में बने हुए हैं, इसी क्रम में अमेरिकी ट्रम्प ने हाल ही में ये प्रतिक्रिया दी थी कि, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है, वे सीमा तनाव को लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं। इसी को लेकर अब भारत ने अपनी प्रतिक्रिया साझा कर ये बड़ी बात की है।

भारत ने ट्रम्‍प का दावा किया खारिज :

दरअसल, भारत ने डॉनल्ड ट्रम्प के इस ताजे दावे को आज शुक्रवार को खारिज कर दिया है, इतना ही नहीं सरकार सूत्रों के मुताबिक, ये बात भी सामने आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच हाल में कोई बातचीत नहीं हुई है और भारत ने ट्रम्‍प के इस दावे को भी गलत बताया है।

ये था ट्रम्‍प का ताजा बयान :

बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपने ताजा बयान साझा करते हुए ये बात कही थी कि, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। सीमा विवाद पर पीएम मोदी का मूड अच्छा नहीं है। दो देश जिनकी आबादी 1.4 अरब है, जिनके पास शक्तिशाली सेना है। इस विवाद से भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी।

4 अप्रैल को हुई थी मोदी-ट्रम्‍प की बात :

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प उनके इसी दावे के बाद भारत ने अपना ये स्पष्टीकरण दिया। इस दौरान एक सूत्र ने यह भी बताया कि नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप दोनों के बीच आखिरी बातचीत पिछले माह यानी 4 अप्रैल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी।

सूत्रों का कहना है कि, भारत का स्पष्ट रुख है कि, भारत चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दे पर डायरेक्ट संपर्क में है, दोनों देशों के बीच इसके लिए एक सुनिश्चित मैकेनिज्म है, जिसके जरिए मुद्दे को हल किया जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co