गुजरात सरकार का फैसला- इस साल नहीं होगा 'नवरात्रि महोत्सव' का आयोजन

गुजरात में इस बार नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं होगा, क्‍योंकि गुजरात सरकार ने आदेश दिया की इस बार गुजरात में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नवरात्रि त्यौहार व गरबे का आयोजन नहीं होगा।
गुजरात सरकार का फैसला- इस साल नहीं होंगा 'नवरात्रि महोत्सव' का आयोजन
गुजरात सरकार का फैसला- इस साल नहीं होंगा 'नवरात्रि महोत्सव' का आयोजनSocial Media

गुजरात, भारत। देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष 2020 में सभी तीज-त्‍यौहार का पहले जैसा जश्‍न व आंनद नहीं है, क्‍योंकि घातक कोरोना वायरस हर काम में अड़ंगे लगा रहा है। इसी बीच अब 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है और नवरात्रि महोत्सव की धूमधाम वाला राज्‍य गुजरात, जो गुजरात के असली रंग की पहचान है, इस शुभ अवसर के लिए युवाओं में बड़ा क्रेज रहता है। गुजरात में नवरात्र पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है, जो इस बार नजर नहीं आने वाली है, क्‍योंकि नवरात्रि महोत्सव 2020 धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं होगा।

नवरात्रि महोत्सव पर गुजरात सरकार का फैसला :

दरअसल, गुजरात में पिछले काफी दिनों से कई तरह की अटकलें लग रही थीं कि, इस बार नवरात्रि महोत्सव 2020 का आयोजन होगा या नहीं, इसी को लेकर आज गुजरात की सरकार ने फैसला ले लिया है, जिसके तहत इस बार गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देेनजर नवरात्रि त्यौहार और गरबा का आयोजन नहीं होगा। सरकार की तरफ से जारी फैसले में गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि, ''इस साल राज्य में नवरात्रि का आयोजन नहीं किया जाएगा।''

हर बार की तरह इस साल भी 17 से 25 अक्टूबर तक राज्य में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होना था, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आयोजन को रद्द करने का निर्णय लिया है।

विजय रूपाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री

बता दें, शारदीय नवरात्रि अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे है, जो 25 अक्टूबर तक रहेंगे। इस पर्व के लिए गुजरात सरकार की तरफ से हर साल बड़ी धूमधाम से नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाता था, जो इस बार 17-25 अक्टूबर तक प्रस्तावित था, लेकिन अब नहीं होगा।

नवरात्रि आयोजन से राज्य में कोरोना विस्फोट :

वैसे तो कोरोना की महामारी देश के हर कोने-कोने में फैली है। इस वायरस की चपेट में गुजरात राज्‍य भी शामिल है, यहां कोरोना के अब तक करीब सवा लाख मामले सामने आए हैं। ऐसे में मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी सरकार को पत्र लिखकर गुजरात में नवरात्रि का आयोजन नहीं कराने का आग्रह किया था, डॉक्टर्स को डर है कि नवरात्रि के आयोजन से राज्य में कोरोना विस्फोट हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co