कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त राज्यों में बिहार : शाहनवाज

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश का प्रस्ताव प्राप्त करने में देश का नंबर एक प्रदेश बिहार है।
कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त राज्यों में बिहार : शाहनवाज
कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त राज्यों में बिहार : शाहनवाजSocial Media

राज एक्सप्रेस। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश का प्रस्ताव प्राप्त करने में देश का नंबर एक प्रदेश बिहार है। श्री हुसैन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां सोमवार को योगाभ्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में योग और उद्योग दोनों ही बेहद जरूरी है। इसलिए केंद्र और बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पूरी ताकत से इस दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने में देश का नंबर एक प्रदेश बिहार है। राज्य के सभी जिलों में औद्योगिक योजनाओं को लेकर सरकार का समान नजरिया है लेकिन निवेश प्रस्तावों के मामले में इस समय मुजफ्फरपुर जिला सबसे आगे है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में इस समय उद्योगों के लिए बेहद अनुकूल माहौल है। बिजली, सड़क और सुशासन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो निरंतर काम किया है उससे प्रदेश में कारोबारियों तथा उद्यमियों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है । औद्योगिकीकरण के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिकीकरण के लिए इथेनॉल नीति पूरी तरह से सफल रही है, जल्द ही टेक्सटाइल और लेदर नीति भी लाई जाएगी।

श्री हुसैन ने कहा कि बिहार-झारखंड की सीमा पर सीसा और सिरेमिक टाइल्स के उद्योग स्थापित किए जाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के लिए राज्य के युवा पूरी तैयारी और सजगता से आवेदन भरे। देश में पहली बार ऐसी कोई योजना लागू हुई है जिसमें 10 लाख तक की राशि उद्योगों या स्वरोजगार के प्रोत्साहन के लिए युवाओं को दी जा रही है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com