High Court का रूपा तिर्की के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

झारखंड उच्च न्यायालय ने साहेबगंज दिवंगत थाना प्रभारी रूपा तिर्की के परिजनों को सुरक्षा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है।
High Court का रूपा तिर्की के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश
High Court का रूपा तिर्की के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश Social Media

राज एक्सप्रेस। झारखंड उच्च न्यायालय ने साहेबगंज दिवंगत थाना प्रभारी रूपा तिर्की के परिजनों को सुरक्षा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी ने गुरुवार को रूपा तिर्की के पिता द्वारा दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए रांची के एसएसपी को दिवंगत रूपा तिर्की के परिजनों को सुरक्षा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में काउंटर एफिडेविट दायर करने का निर्देश हुए इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूपा तिर्की के पिता की याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की तरफ से अदालत को बताया गया कि रूपा तिर्की प्रकरण की जांच के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिस पर अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि सीआरपीसी में इस तरह का कोई प्रोविजन नहीं है। इससे पहले रूपा तिर्की के पिता देवानंद तिर्की की याचिका ने मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मृत्यु को संदेहास्पद बताते हुए रूपा के पिता ने झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। रूपा तिर्की के पिता ने हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है और रूपा तिर्की की मृत्यु के लिए पंकज मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है। पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता है और बरहेट विधानसभा क्षेत्र में विधायक हेमंत सोरेन के स्थानीय प्रतिनिधि है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com