अरुणाचल प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुनर्निर्मित तेजू हवाई अड्डे का किया उद्घाटन
हाइलाइट्स :
अरुणाचल प्रदेश के तेजू में ज्योतिरादित्य सिंधिया
पुनर्निर्मित तेजू हवाई अड्डे का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन
170 करोड़ की लागत से तैयार हुआ हवाई अड्डा
अरुणाचल प्रदेश, भारत। अरुणाचल प्रदेश के तेजू में आज रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेहतर और उन्नत हवाई अड्डे का उद्घाटन कर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, यहां उन्होंने पुनर्निर्मित तेजू हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है।
पुनर्निर्मित तेजू हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह के दौरान अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाउना मीन, राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सदस्य योजना एके पाठक, स्थानीय सांसद और विधायक सहित अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।
आज अरुणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन :
तो वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के तेजू में पुनर्निर्मित तेजू हवाई अड्डे के उद्घाटन समारोह में अपना संबोधन देते हुए कहा- आज अरुणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। 170 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश और 40,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के कारण हुआ। पूर्वोत्तर क्षेत्र में केवल नौ हवाई अड्डे थे। आज 17 हवाई अड्डे हैं। यह कनेक्टिविटी रणनीतिक महत्व और समृद्धि लाएगी। एक हवाई अड्डा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि लाने का एक माध्यम है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पीक आवर्स में टर्मिनल 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा, जिससे एक ही समय में दो एटीआर विमान यहां आ सकते हैं। रनवे की लंबाई 1,500 मीटर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।