Assembly Election Result 2023
Assembly Election Result 2023 Social Media

Assembly Election Result 2023: आखिर कौन करेगा सत्‍ता में राज, यहां देखें मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड के रुझान

Assembly Election Result 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के आज परिणाम जारी होंगे, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है, जानें किसे मिल रहा बहुमत...

Assembly Election Result 2023: पूर्वोत्तर राज्‍यों मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के आज 2 मार्च को परिणाम आएंगे, जिसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब देखना यह है कि, आखिर इन राज्‍यों में कौन सी पार्टी की जीत होगी और कौन अगले 5 साल के लिए सत्‍ता में राज करेगा। चुनाव परिणामों के लिए मतों की गिनती का दौर जारी है, आइये देखते है अब तक के रुझानों में कौन सी पार्टी को बहुमत मिल रहा है और कौन सबसे आगे है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार यह पार्टी है सबसे आगे :

  • मेघालय में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है, क्‍योंकि यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों से सबसे आगे चल रही है। तो वहीं, भाजपा, कांग्रेस 3-3 सीटों पर और TMC 2 सीट पर आगे है।

  • त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, क्‍योंकि यहां भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 3 सीटों पर आगे चल रही है।

  •  नगालैंड के रुझानों में भी भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 2-2 सीट से आगे चल रही है।

चुनाव परिणाम के बीच त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड तीनों राज्यों के स्टार प्रचारक रहे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि हम तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं। मेघालय में हमारी 8 सीटें आ रही है। त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी कर रहे हैं,उससे साफ है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर भरोसा किया है।'

बता दें कि,तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए है, इस दौरान त्रिपुरा में बीते 16 फरवरी को 60 सीटों पर, जबकि मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com