मोतिहारी में तस्कर समेत करीब दो करोड़ का मॉर्फिन जब्त

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल ने एक तस्कर की गिरफ्तार किया है जिसके पास करीब दो करोड़ मूल्य का मार्फिन था।
मोतिहारी में तस्कर समेत करीब दो करोड़ का मॉर्फिन जब्त
मोतिहारी में तस्कर समेत करीब दो करोड़ का मॉर्फिन जब्तSocial Media

राजएक्सप्रेस। भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का मार्फिन जब्त किया है।

एसएसबी के उप समादेष्टा विजय कुमार इसर ने शुक्रवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि मोतिहारी के रास्ते मार्फिन की बड़ी खेप नेपाल से मुजफ्फरपुर भेजी जाने वाली है। इसी आधार पर पिपराकोठी चौक के निकट जवानों ने घेराबंदी की। इस क्रम में जवानों ने एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन से करीब आठ सौ ग्राम मार्फिन बरामद किया गया।

श्री कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में वाहन पर सवार एक तस्कर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। युवक के पास से एक मोबाइल मिला है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के नारसंडा गांव निवासी नीरज कुमार चौरसिया के रूप में गयी है जिसे पूछताछ के बाद स्थानीय थाना को सौंप दिया गया है। बरामद मार्फिन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co