अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारुद बरामद किए

अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने एनएससीएन के ठिकाने से संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किये हैं।
अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारुद बरामद किए
अरुणाचल प्रदेश में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारुद बरामद किएsocial media

राजएक्सप्रेस। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने मियाओ बम रिजर्व फॉरेस्ट से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

लेफ्टिनेंट कर्नल पी. खोंगसाई ने बताया कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड एनएससीएन (आईएम) कैडरों की उपस्थिति की खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश पुलिस के साथ जंगल के इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को बरामद समान में एक एके-56 राइफल्स के साथ तीन मैगजीन और 115 ज़िंदा कारतूस, एक 0.22 पिस्टल के साथ एक मैगजीन और तीन गोला बारुद, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, एक हथगोला, एक किलो विस्फोटक और भारी मात्रा में गोला-बारूद है।

उन्होंने बताया कि सेना ने बरामद किया गया सामान आगे की जांच के लिए चांगलांग पुलिस को सौंप दिया है।

इस बीच मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया, ''भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने चंगलांग जिले के मियाओ बम रिजर्व फॉरेस्ट में एनएससीएन (आईएम) ठिकाने के संयुक्त अभियान में हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इस अभियान ने क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शाबास।"

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com