100 Days of Yogi 2.0 Govt
100 Days of Yogi 2.0 GovtSocial Media

100 Days of Yogi 2.0 Govt: मुख्यमंत्री योगी ने सामने रखा रिपोर्ट कार्ड, कही यह बात

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सोमवार को पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

100 Days of Yogi 2.0 Govt: इस साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल की। मुख्यमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इतिहास रच दिया है। अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इन 100 दिनों में योगी सरकार की ओर से लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस मौके पर उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन किया।

CM योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

यूपी में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में 100 दिन पूरे होने पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "यूपी की जनता जनार्दन ने PM मोदी के नेतृत्व में अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत देकर अपना जो आशीर्वाद दिया था, जीत का वो सिलसिला निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में आते ही हमारे मंत्रिमंडल ने सबसे पहले उन 10 सेक्टर को चुना, जिन पर हम व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना को हम आगे बढ़ा सकें।"

2014 के बाद केंद्र सरकार ने कई जन कल्याण योजनाओं को लागू किया: सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, उत्तर प्रदेश 2017 से पहले परिवारवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार, दंगों और अराजकता के लिए जाना जाता था। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। 2014 के बाद केंद्र सरकार ने कई जन कल्याण योजनाओं को लागू किया।"

उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन राज्य सरकार में उन्हें लागू करने की इच्छा शक्ति नहीं दिखती थी। लेकिन हमने विगत 5 वर्षों में प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए जो प्रयास किया, वो विश्वास के रूप में बदला है।"

योगी सरकार की ओर से लिए गए महत्वपूर्ण फैसले:

  • सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य तय किया गया।

  • सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया।

  • सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का निवेश हुआ।

  • सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन।

  • इसके साथ ही सरकार ने 100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया।

  • वहीं, योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की।

  • धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए।

  • सरकार ने योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया।

  • योगी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की दी सौगात।

  • सरकार ने युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का हुआ वितरण।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com