जीका वायरस को रोकने के लिए 72 टीमों ने संभाला मोर्चा
जीका वायरस को रोकने के लिए 72 टीमों ने संभाला मोर्चासांकेतिक चित्र

Uttar Pradesh : कानपुर में एक दिन में मिले जीका संक्रमित 25 मरीज

कानपुर, उत्तर प्रदेश : कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण में जहां मंगलवार को एक भी मरीज नहीं मिली थी तो वहीं बुधवार को जीका वायरस के 25 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

कानपुर, उत्तर प्रदेश। कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण में जहां मंगलवार को एक भी मरीज नहीं मिला था तो वहीं बुधवार को जीका वायरस के 25 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है और अब कानपुर में मरीजों की संख्या कुल 36 हो गई है।

बुधवार को मिली 25 नए मरीजों में गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीका वायरस के नए 25 मरीज परदेवनपुरवा, हरजिंदरनगर, पोखरपुर और शिवकटरा में मिले हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की संख्या अभी और बढ़ने का अंदेशा जताया है। दिवाली और छठ के त्योहार पर अचानक जीका के संक्रमित बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग नए सिरे से रणनीति तैयार कर रहा है।

जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में जांच, बचाव एवं सैंपलिंग तेज कर दी गई है। घर-घर जाकर जीका के लक्षण वालों के सर्विलांस के लिए 54 टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस टीमों ने 8979 घरों में जाकर लोगों का डाटा जुटाया। जीका के लक्षण के 23 व बुखार पीड़ित 80 मिले,जिनका सैंपल लिया गया।इस दौरान 16 गर्भवती मिलीं, उनमें से 12 का सैंपल लिया गया।इस दौरान कुल 115 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रैपिड रिस्पांस टीमें संक्रमितों के घर, उनके स्वजन व रिश्तेदारों की जांच कर रही हैं। इस दौरान 204 सैंपल एकत्र किए गए।

जिलाधिकारी विशाख जी ने 25 नए जीका वायरस मरीज मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कानपुर में अब कुल 36 मरीज ऐसे हैं जो जिका वायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं वहीं डॉ. जी. के मिश्रा,अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताए की जीका का स्रोत खत्म करने के लिए 45 टीमों ने 12 मुहल्लों के 2318 घरों में जांच की। 68 घरों में मच्छर का लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया। 18 लोगों को नोटिस दी गई हैै, जबकि 1580 घरों के अंदर मच्छर मारने के लिए स्प्रे किया गया। सर्विलांस टीमों ने जीका के लक्षण वाले, बुखार पीड़ित एवं गर्भवती समेत 451 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com