देश की रक्षा के लिए तैनात CRPF के 31 जवान कोरोना संक्रमित
देश की रक्षा के लिए तैनात CRPF के 31 जवान कोरोना संक्रमितSocial Media

जम्मू कश्मीर:देश की रक्षा के लिए तैनात CRPF के 31 जवान कोरोना संक्रमित

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 31 जवानों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। तो वहीं इन्‍हीं हालातों के बीच आतंकवादी लगातार नापाक हरकत को अंजाम देने में लगे हैं।

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में अब कोरोना वायरस की महामारी विकराल रूप लेती जा रही है और कोरोना के मामले फटाफट बढ़ रहे हैं, तो वहीं इन हालातोें का आतंकवादी फायदा उठा रहे हैं और अब ऐसे में देश की रक्षा करने वाले जवान भी एक के बाद एक इस खतरनाक कोविड-19 के शिकार होने लगे है एवं अब 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 31 जवानों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई हैं। जम्मू कश्मीर में कई इलाकों में वैसे ही आतंकवादी लगातार कुछ न कुछ बड़ी साजिशों को अंजाम देने की फिराक है और अब ऐसे वक्‍त में इतनी बड़ी संख्‍या में एक साथ कुलगाम में तैनात इतने जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

300 जवानों का हुआ था कोरोना टेस्‍ट :

बताया गया है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट आज आई और इसके बाद से ही हलचल मच गई, क्‍योंकि सामने आई 300 जवानों की इस रिपोर्ट में सिर्फ 1 या 2 नहीं बल्कि 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि, आज ही जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है और इस दौरान मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 90 बटालियन को हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना केस के सामने आने के बाद आतंकियों के खिलाफ 18वीं बटालियन के जवान संयुक्त ऑपरेशन में शामिल हुए।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या :

जानकारी के लिए ये भी बताते चले कि, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेतहाशा बढ़कर 3,08,993 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 8,884 हो गई है और अब तक 1,54,330 कोरोना मरीज भी ठीक होकर घर वापस जा चुके है और 1,45,779 कोरोना मरीजों का इलाज अभी जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com