उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, 4 की हालत गंभीर

आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से कई लोगों के मौत हो जाने की खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 की मौतSocial Media

रायबरेली, उत्तर प्रदेश। आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शराब पीने से कई लोगों के मौत हो जाने की खबर सामने आई है। खबर सामने आई है कि, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। यह शराब बीती शाम सरकारी लाइसेंस वाली दुकान से मिली थी। खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत कई वरिष्‍ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। कुछ लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 4 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि, पुलिस जहरीली शराब से सिर्फ छह मौतें होने की पुष्टि कर रही है।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि, डेढ़ दर्जन लोगों की हालत अब ही गंभीर बनी हुई है, उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मौतों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है।

डीएम और एसपी ने मामले की ली जानकारी:

शराब से हुई मौत के बाद गांव पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले की जानकारी ली, जिसमें यह सामने आया कि मंगलवार को गांव के ही एक घर में शुभ कार्यक्रम था, जिसमें मौजूद लोगों ने पास के देसी शराब के ठेके से खरीदकर शराब पी, जिसके बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और चार लोगों की मौत हो गई। वहीं डेढ़ दर्जन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है।

यूपी में कब-कब हुई जहरीली शराब से मौतें:

  • मई 2021 में अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

  • अगस्त 2021 में ग्रेटर नोएडा में कचरे में पड़ी मिली जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हुई।

  • अगस्त 2021 में आगरा में जहरीली शराब के पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com