नाराज स्पीकर बिरला ने कांग्रेस के 7 सांसद किए बर्खास्त

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान विपक्षी सांसदों के व्यवहार से नाराज लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सख्त कारवाई करते हुए कांग्रेस के 7 सांसदों को बर्खास्त कर दिया है।
नाराज स्पीकर बिरला ने कांग्रेस के 7 सांसद किए बर्खास्त
नाराज स्पीकर बिरला ने कांग्रेस के 7 सांसद किए बर्खास्तSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा दिल्ली हिंसा पर चर्चा के लिए हंगामा मचाये जाने और उनके व्यवहार से नाराज होने के चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सख्त कारवाई की है। दरअसल, स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा से कांग्रेस के सात सांसदों को बर्खास्त कर दिया है।

बता दें कि, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जिन सांसदों को बर्खास्त किया है, वे स्पीकर की चेयर के बेहद करीब आकर नारेबाजी करते हुए पोस्टर दिखा रहे थे।

बर्खास्त सांसदों के नाम :

कांग्रेस के जो सांसदों को बर्खास्त किया गया है, उनमें गौरव गोगोई, टीएन प्रथपन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला का नाम शामिल है।

क्‍यों नाराज थे ओम बिरला?

दिल्ली हिंसा पर लोकसभा और राज्‍यसभा के दोनों सदनों में विपक्ष सांसदों के हंगामे के कारण सदन में कोई कार्यवाही नहीं चल पा रही थी, जिससे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला नाराज थे और आज सदन में कोरोनावायरस की स्थिति पर चर्चा होनी थी, लेकिन सांसदों का हंगामा जारी रहा।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की गैर-मौजूदगी में पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब ने यह कहा भी था कि, ''पिछले तीन दिनों से जिस प्रकार से सदन में कामकाज को बाधित किया जा रहा है, उससे लोकसभा अध्यक्ष (ओम बिरला) दुःखी हैं, पूरा देश दुःखी है।''

वहीं, राज्यसभा अध्‍यक्ष एम वेंकैया नायडू ने विपक्षी सांसदो के जारी हंगामे पर यह भी कहा था कि, किसी तरह का नारा न लगाया जाए, क्‍योंकि यह संसद है बाजार नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com