जीका वायरस को रोकने के लिए 72 टीमों ने संभाला मोर्चा
जीका वायरस को रोकने के लिए 72 टीमों ने संभाला मोर्चाSyed Dabeer Hussain - RE

Uttar Pradesh : जीका वायरस को रोकने के लिए 72 टीमों ने संभाला मोर्चा

कानपुर, उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के मरीज बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के घर के तीन किमी के दायरे में सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया है।

कानपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के मरीज बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के घर के तीन किमी के दायरे में सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले चरण में 400 घरों में सैंपल लिये जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की 72 टीमों को जिला प्रशासन से निर्देश मिले हैं कि संक्रमितों के इलाकों में रहने वालों के नमूने लिये जाएं और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए।

सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक स्क्रीनिंग व सैंपलिंग दोनो पर जोर दिया जा रहा है ताकि जीका वायरस की रोकथाम की जा सके। जीएसवीएम मेडि़कल कॉलेज के विशेषज्ञ जीका वायरस के मरीजों का बेहतर इलाज प्रबंधन के लिए उर्सला व काशीराम अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देंगे। जूम मीटिंग के जरिए यह प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस के साथ कांशीराम अस्पताल में जीका वायरस के मरीजों के लिए 100 बेड तैयार किये गये हैं।सभी मच्छरदानियों से लैस हैं।

मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्र ने बताया कि नवंबर में डेंगू व जीका वायरस के संक्रमण बढ़ने की आशंका है। इस समय का तापमान वायरस के लिए अनुकूल माना जाता है। ऐसे में मच्छर तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं।

एयरफोर्स चकेरी में चार केस मिलने के बाद दहशत का माहौल है। पांच टीमें एन-4, 52, 1और स्टेशन के अंदर के गांव बीबीपुर, गऊखेड़ा व अन्य स्थानों में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। बाहर के अधिकारियों व अन्य लोगों को कैंपस मे आने से मना कर दिया गया है। एचएएल में भी अलर्ट जारी हुआ है। बुखार से ग्रस्त लोगों की जांच करायी जा रही है।

कानपुर में 10 जीका वायरस केस मिलने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चकेरी क्षेत्र के 9 इलाके पोखरपुर, ओमपुरवा, लालकुर्ती, आदर्शनगर, श्यामनगर, कालीबाड़ी, काजी खेड़ा व पूनम टॉकीज क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं।

अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्र का कहना है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए डोर टू डोर टेस्टिंग हो रही है। और स्वास्थ विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए काम कर रहे हैं। इस के साथ मलेरिया की टीमें मच्छर व लार्वा नष्ट करने के लिए फॉगिंग व छिड़काव को तेजी के साथ करवाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com