नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्‍ली: नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए कई अहम सुझाव दिए।
Abhijit Banerjee Meet PM Narendra Modi
Abhijit Banerjee Meet PM Narendra ModiSocial Media

हाइलाइट्स :

  • अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात।

  • अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के सुझाव दिए।

  • PM मोदी बोले-लोगों के सशक्तीकरण के लिए उनका नजरिया बिल्कुल साफ।

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 में अर्थशास्त्र नोबेल से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी ने आज 22 अक्‍टूबर को दिल्‍ली में PM हाउस, 7 लोक कल्याण मार्ग जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात (Abhijit Banerjee Meet PM Narendra Modi) की। इस दौरान बनर्जी ने मोदी जी को भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को बढ़ाए जाने के कई अहम सुझाव भी दिए।

वहीं इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अभिजीत बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि, ''लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ ​​दिखाई देता है।'' इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और अभिजीत बनर्जी दोनों के बीच विस्तार से कई विषयों पर बात हुई हैं।

PM मोदी ने भी ट्वीटर पर शेयर की फोटो :

वहीं ट्विटर पर मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है, हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।''

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने भी किया ट्वीट-

भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार के उपाय :

अभिजीत बनर्जी ने दैनिक भास्कर में इंटरव्यू के दौरान अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ सवाल-जवाब पूछे गए, जिस बनर्जी ने बताएं यह उपाय-

पहलेे सवाल मेंं पूछा- देश की अर्थव्यवस्था कैसे फिर रफ्तार पकड़ेगी?

अभिजीत बनर्जी का जवाब- भारतीय अर्थव्यस्था केंद्रीयकरण से पीड़ित है, बाजार में डिमांड की कमी है, देश की बड़ी आबादी खर्च नहीं कर पा रही है। ऐसे में आर्थिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए गरीबों को ज्यादा से ज्यादा पैसा मुहैया करना होगा, इससे डिमांड में तेजी आएगी और इकोनॉमी का भी आकार बढ़ेगा।

दूसरा सवाल- भारतीय अर्थव्यवस्था में क्या कमी है?

जवाब- मुझे चिंता है कि, अर्थव्यवस्था अति-केंद्रीकरण (ओवर सेंट्रलाइजेशन) से पीड़ित हो चुकी है, संस्थानों को काम करने की आजादी देना सबसे जरूरी है।

तीसरा सवाल- भारत की अर्थव्यवस्था पर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का कितना असर पड़ेगा?

जवाब- इसका असर अभी नहीं हुआ है, परंतु आगे जरूर हो सकता है, लेकिन हम तो उससे पहले ही धीमे हो चुके हैं।

चौथा सवाल- क्या भारतीय अर्थव्यवस्था को कॉरपोरेट टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा?

जवाब- कॉर्पोरेट टैक्स घटाना एक गलती थी, निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए डिमांड बढ़ाने की जरूरत है।

पांचवा सवाल- सरकार ने राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन जीएसटी संग्रह कम हो रहा है। कॉरपोरेट टैक्स कम किया गया है, विनिर्माण क्षेत्र में भारी मंदी है? इससे क्या फर्क पड़ेगा?

जवाब- राजकोषीय घाटे को कम करने का लक्ष्य संभवतया हासिल नहीं होगा। सामान्य तौर पर ऐसा लगता है कि मांग में कमी है। यही वजह है कि, विनिर्माण नहीं बढ़ रहा है, कॉरपोरेट करों में कटौती शायद यहां मदद नहीं कर पाएगी।

इसके अलावा भी अभिजीत बनर्जी से इंटरव्‍यू में और भी कई बातचीत व सवाल-जवाब किए गए हैं। प्रधानमंत्री जी मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी ने मीडिया को संबोधित किया।

आपको बता दें कि, अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डफ्लो को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है, इन्‍होंने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में अहम काम किया है। वहीं अभिजीत बनर्जी को अर्थशास्त्र के नोबेल विजेता बनाएं जाने के बाद एक बयान दिया था, जिस पर भारतीय राजनीति में हलचल मच गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

अर्थशास्त्र नोबेल विजेता के बयान के बाद भारतीय राजनीति में हलचल

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co