उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लापता मासूम का शव खेत में मिला- आरोपी गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मासूम का शव खेत में मिलने के बाद हड़कंप मचा था अब इस घटना का आरोपी पुलिस के हत्‍थे लगा...
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लापता मासूम का शव खेत में मिला- आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लापता मासूम का शव खेत में मिला- आरोपी गिरफ्तारSyed Dabeer Hussain - RE

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के किसी न किसी राज्‍य में कुछ न कुछ शर्मनाक कांड हो ही रहे हैं।लोगों में इंसानियत तो बिल्‍कुल बची ही नहीं है, क्‍योंकि हैवान लोग मासूम बच्‍चियों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। अब उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक 4 साल की लापता बच्ची का शव खेत में मिलने के बाद हड़कंप मचा, इस घटना का आरोपी पुलिस के हत्‍थे आ गया है।

बच्ची की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार :

दरअसल, अलीगढ़ में 4 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में SSP कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''26 सितंबर देर शाम थाना गोंडा क्षेत्र के परिवार ने बताया कि उनकी 4 साल की बच्ची गुमशुदा हो गई है। मुकदमा दर्ज़ करके पुलिस टीमें बच्ची को ढूंढने के लिए लगा दी गईं। देर रात सर्च ऑपरेशन चला, सुबह लगभग 11:30 बजे गांव के पास धान के खेत में शव बरामद हुआ। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मौज़ूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार किया, पूछताछ जारी है। दंडात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।''

आज की नहीं है घटना :

बता दें कि, अलीगढ़ जिले में मासूम के साथ हुई यह घटना आज की नहीं है। अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के गांव नगला बिरखू में 4 वर्षीय लापता बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद लापता बच्ची का शव धान की फसल के बीच खेतों में पड़ा मिला था, जो उसके घर से करीब 400 मीटर दूर ही है और इस दौरान धान की फसल के बीच पानी भरा हुआ था और इसी में शव पड़ा मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तो वहीं, लापता बच्ची का शव मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश है, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी रोष है।

पीड़ित परिवार का आरोप :

तो वहीं, बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पानी में डूबने से मौत हुई। लेकिन, घटना को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि, बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। तो वहीं, इस मामले में पूर्व प्रधान सहित 80 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है, इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com