AIIMS में कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू-तो वहीं गुलेरिया ने कही ये बात

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुवर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना स्वदेशी वैक्‍सीन 'COVAXIN' का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है। ऐसे में AIIMS डायरेक्टर का बयान सामने आया है, जिसमें उनका ये कहना है।
AIIMS में कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू-तो वहीं गुलेरिया ने कहीं ये बात
AIIMS में कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल शुरू-तो वहीं गुलेरिया ने कहीं ये बातSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली, भारत। महामारी के जबरदस्‍त प्रकोप के चलते भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 11 लाख के पार निकल गया है, ऐसे में अब जनता को 'कोरोना वैक्सीन' के बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार में बैठी है। हालांकि, भारत में बनी पहली कोरोना स्वदेशी वैक्‍सीन 'COVAXIN' का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुवर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है। इसी बीच AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कोरोना वैक्सीन को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उनका ये कहना है...

एम्स दिल्ली में फेज 2 का ट्रायल :

दरअसल, AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज सोमवार को कहा कि, कोरोना वैक्सीन का फेज एक के बाद एम्स दिल्ली में फेज 2 का ट्रायल हो रहा है। यह एक निष्क्रिय वायरस है, जिससे मानव जीवन की रक्षा की जानी है। ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए काफी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अभी तक 1800 वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, 18 से 55 साल तक के स्वस्थ लोगों को ट्रायल के लिए चुना जाएगा। शुरू में कुल 1125 स्वस्थ लोगों के सैंपल लिए जाएंगे।

  • फेज- 1 में 375 लोगों पर ट्रायल होगा, 100 स्वस्थ वालंटियर्स का चुनाव एम्स के लिए किया जाएगा।

  • फेज- 2 में 12 से 65 आयु के लोगों पर ट्रायल किया जाएगा।

इस दौरान AIIMS डायरेक्टर ने ये भी बताया कि, ''कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान लोगों को कई डोज दिए जाएंगे, कंट्रोल सिचुएशन में वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जिसे प्लेसबो बोलते हैं। यह कंट्रोल्ड स्टडी है, वैक्सीन का डोज दिए जाने के बाद वॉलंटियर्स की निगरानी की जाएगी कि, कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है। डेटा मॉनिटरिंग बोर्ड इसका डेटा तैयार करेगा। अगर हमें लगेगा कि, यह सुरक्षित है तो हम आगे बढ़ेंगे और डोज की मात्रा बढ़ाएंगे।''

हम ट्रायल के लिए महिला और पुरुष दोनों का चयन कर रहे हैं, हालांकि महिला का प्रेग्नेंसी टेस्ट निगेटिव होना चाहिए। पहले 3 एमजी और 6 एमजी की डोज दी जाएगी, सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि टीका सुरक्षित होना चाहिए। दो-तीन महीने बाद इस फेज के रिजल्ट हमारे पास होंगे। वैक्सीन देने के बाद हम देखेंगे कि उस शख्स में एंडी बॉडिज विकसित हो रहे हैं या नहीं।

AIIMS डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया

गुलेरिया ने बताया कि, अगर कोई साइड इफेक्ट होता है तो उसे मॉनिटर किया जाएगा। इसके अलावा हमें यह देखने की जरूरत होगी कि, इम्युनिटि लंबे समय तक बनी रहे यानी उस पर कोई असर न हो। कुछ केंद्रों पर ट्रायल के लिए लोगों को चुन लिया गया है, हम अपना खुद का वैक्सीन तैयार कर रहे हैं, हम बड़े पैमाने पर उत्पादन में सक्षम हैं। वहीं कोरोना के लोकल कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सवाल पर गुलेरिया का ये कहना है कि, हॉटस्पॉट इलाके में ऐसा है, मगर सब जगह नहीं है। हालांकि यह कहना मुश्किल है, मगर यह बड़े कलस्टर में नहीं दिख रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co