अजमेर मना रहा है अपनी स्थापना की 909वीं वर्षगांठ

राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध अजमेर आज अपनी स्थापना की 909वीं वर्षगांठ मना रहा है। ग्यारहवीं सदी में स्थापित ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक दृष्टि से स्थापित अजमेर शहर आज विश्व विख्यात है।
अजमेर मना रहा है अपनी स्थापना की 909वीं वर्षगांठ
अजमेर मना रहा है अपनी स्थापना की 909वीं वर्षगांठSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध अजमेर आज अपनी स्थापना की 909वीं वर्षगांठ मना रहा है। ग्यारहवीं सदी में स्थापित ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक द्रष्टि से स्थापित अजमेर शहर आज विश्व विख्यात है। महाराज अजयराज प्रथम एवं द्वितीय ने जहां इसकी स्थापना की वहीं सृष्टि के रचियता जगतपिता ब्रम्हा और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह ने ख्याति दिलाने में कोई कमी नहीं रखी।

अतीत की धरोहरें वर्तमान में भी अजमेर के महत्व को दर्शाती हुई आज भी मौजूद हैं। विक्टोरिया मेमोरियल, क्लाक टावर, राजपूताना संग्रहालय (म्यूजियम), रेलवे के लोको व कैरिज कारखाने जिसके जरिए देश को पहला भांप का इंजन मिला, ऐतिहासिक चर्च, स्वर्णकृति की प्रतिमूर्ति जैन नसियां, दरगाह शरीफ, आनासागर झील, फाईसागर झील, ब्रम्हा मंदिर पुष्कर, तारागढ़, ढाई दिन का झोंपड़ा, मेयो कॉलेज इस बात के गवाह है कि अतीत से आज तक अजमेर को सबने पसंद किया है और अजमेर ने भी सबको स्वीकार कर संरक्षण दिया। वर्तमान में पृथ्वीराज स्मारक, जैन नारेली तीर्थ क्षेत्र, केंद्रीय विश्वविद्यालय, किशनगढ़ हवाई अड्डा, किशनगढ़ मार्बल नगरी ने भी अजमेर को सर्वत्र ख्याति दिलाई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अजमेर स्थापना दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया गया है लेकिन अजमेरवासियों को एहसास कराने के लिए प्रचार प्रसार का रास्ता खोला गया है। अजमेर नगर निगम प्रबंधन ने जहा मुख्य चौराहों पर पर्दे लगाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है वहीं पृथ्वीराज फाउंडेशन एवं खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से 909वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अजमेर दरगाह शरीफ में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए तथा कौमी एकता, खुशहाली, भाईचारा एवं कोरोना बीमारी से मुक्ति के लिए दुआ की।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com