औरैया हादसे को अखिलेश यादव ने बताया हत्या-मुआवजे का किया ऐलान
औरैया हादसे को अखिलेश यादव ने बताया हत्या-मुआवजे का किया ऐलानPriyanka Sahu -RE

औरैया हादसे को अखिलेश यादव ने बताया हत्या-मुआवजे का किया ऐलान

यूपी के औरैया सड़क हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जाहिर करते हुए कहा, प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी। साथ ही ये भी कहा कि, ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है।

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकटकाल व लॉकडाउन के बीच आज उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मजदूरों संग हुए बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद दुख भरी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इन सबके बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इस हादसे को हत्या करार दिया जा रहा है।

ट्विटर हैंडल पर साझा किए ट्वीट :

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरैया सड़क हादसे को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएँ। सब कुछ जानकर...सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं, ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या है।

मृतक परिवार को मुआवजे का किया ऐलान :

इतना ही नहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से सभी मृतक परिवारों को मुआवजे यानी एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है और एक अन्‍य ट्वीट में लिखा- घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं, मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे, इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी। नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे।

बता दें कि, आज शनिवार तड़के 3.30 तीन बजे के करीब प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी। यूपी के औरैया भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत व 15 लोग घायल हुए हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co