दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-एक्शन में शाह, आज सभी दलों संग बड़ी बैठक
दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-एक्शन में शाह, आज सभी दलों संग बड़ी बैठकSocial Media

दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-एक्शन में शाह, आज सभी दलों संग बड़ी बैठक

दिल्‍ली में कोरोना के हालातों की समीक्षा के लिए अमित शाह आज सभी राजनैतिक दलों संग बैठक कर महामारी से निपटने के लिए संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया जाएगा।

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना महाामरी के बेकाबू होने और मौजूदा स्थिति ने राज्‍य व केंद्र सरकार की टेंशन को बढ़ा दिया है, इसी के मद्देनजर यहां बैठकों का दौरा भी जारी हैं। हालांकि, कोरोना के हालातों की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए है और उन्‍होंने आज 15 जून को फिर से बड़ी सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल :

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस बड़ी बैठक में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत सभी राजनीति दल जैसे- भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीएसपी के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और ये सभी इस बैठक में मौजूद रहेंगे, ये बैठक सुबह 11 से शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोरोना महामारी से निपटने के लिए संयुक्त रूप से विचार विमर्श किया जाएगा यानी आज दिल्ली के सभी राजनैतिक दलों के संग अमित शाह की बैठक हो रही है।

इसी बीच सर्वदलीय बैठक को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि, वह सर्वदलीय बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। उन्होंने लोगों से इस बाबत सुझाव मांगें हैं, जो इस बैठक में रखेंगे। मुझे गृह मंत्रालय से बैठक की सूचना मिली है। मैं बैठक में भाग लूंगा और लोगों से मिले सुझाव को गृहमंत्री के समक्ष रखूंगा।

बता दें कि, बीते दिन यानी रविवार को ही अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के 3 नगर निगमों के महापौरों और आयुक्तों के साथ दो-दो मीटिंग की थीं, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए थे।

दिल्‍ली में कोरोना के कितने मामले :

जानकारी के लिए ये भी बताते चले कि, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 हजार को पार निकल गया है, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 1300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दिल्ली में कोरोना के मामलों की रफ्तार फटाफट बढ़ती ही जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com