दिल्‍ली: सबसे बड़े कोविड-19 केयर सेंटर का शाह-केजरीवाल ने लिया जायजा

दिल्‍ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छतरपुर स्थित राधा स्‍वामी ब्‍यास में बने देश के सबसे बड़े 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्‍ली: सबसे बड़े कोविड-19 केयर सेंटर का शाह-केजरीवाल ने लिया जायजा
दिल्‍ली: सबसे बड़े कोविड-19 केयर सेंटर का शाह-केजरीवाल ने लिया जायजाPriyanak Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की महामारी के बेकाबू होने के बाद से ही यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए है। इस दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अमित शाह दोनों नेता इस महामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए सजग हैं। इसी बीच आज दोनों नेता दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्‍वामी ब्‍यास में बनाए गए 'सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर' और अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे हैं।

देश के सबसे बड़ा कोविड अस्‍पताल :

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित राधा स्वामी ब्‍यास में 10,000 से ज्यादा बेड वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत होने वाली है और यहां पर बना कोविड-19 सेंटर देश के सबसे बड़ा कोविड अस्‍पताल बन रहा है। इसी के चलते आज गृह मंत्री अमित शाह संग केजरीवाल ने अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाएं जांची और अमित शाह व CM केजरीवाल ने यहां भर्ती मरीजों से बात भी की। इसके बाद उन्होंने कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा संभाल रहे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के डॉक्टरों से भी चर्चा कर मरीजों की हालात और सेंटर के इंतजामों की जानकारी ली।

सत्‍संग की जगह पर बना कोविड अस्‍पताल :

इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि, राधा स्वामी ब्‍यास का शेड पहले से तैयार था, यहां पहले सत्‍संग आदि कार्यक्रम हुआ करते थे, लेकिन राधा स्वामी सत्संग ब्‍यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने डेढ़ माह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्ताव रखा था कि, अभी कोरोना के कारण व्यास में अनुयायियों का आना-जाना नहीं है, इस कारण यहां की जगह का कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसी के चलते यहां पर अस्पताल बनाएं जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और अब ये देश का सबसे बड़ा कोविड अस्‍पताल होगा, इसमें कोरोना के लक्षण व बिना लक्षण वाले दोनों तरह के मरीजों का इलाज हो सकेगा।

मरीजों के लिए बेड की व्‍यवस्‍था :

बता दें कि, दिल्‍ली में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार को बढ़ते मरीजों के लिए बेड की चिंता हो रही है। इसी के मद्देनजर राधा स्‍वामी सत्‍संग ब्‍यास के मैदान में बने कोविड सेंटर में मरीजों के लिए बेड की व्‍यवस्‍था की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com