UP मिशन पर अमित शाह- विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का किया शिलान्यास

मिर्जापुर जिले में विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर अमित शाह ने मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
UP मिशन पर शाह- अब विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का किया शिलान्यास
UP मिशन पर शाह- अब विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का किया शिलान्यासTwitter

उत्‍तर प्रदेश, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को उत्‍तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं। देश के सबसे आधुनिक फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के बाद अमित शाह ने मिर्जापुर जिले में विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मिर्जापुर में रोप-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में शाह और योगी :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले में विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद उत्तर प्रदेश में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में रोप-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विंध्य कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन कर विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी।

5 अगस्त को होगा ये भव्य कार्यक्रम :

मिर्जापुर में रोप-वे के लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया- 5 अगस्त को भव्य कार्यक्रम में PM के द्वारा एक दिन में एक करोड़ लोगों को अन्न वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 5 अगस्त की प​वित्र तिथि हमारे लिए कई मायने रखती है, 5 अगस्त की तिथि सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर के कलंक धारा 370 को समाप्त करने के लिए जानी जाती है।

मिर्जापुर में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- मां विंध्यवासिनी के इस धाम के प्रति ना केवल आस्था का सम्मान हो, बल्कि पर्यटन की अपार संभावनाएं भी विकसित हो सकें। यहां के हज़ारों नौजवानों को ​स्थानीय स्तर पर ही कार्य मिल सके, इस दृष्टि से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

आज मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोप-वे का लोकार्पण हुआ है, अब किसी को भी अपने बूढ़े माता-पिता को लाना है तो कांवड़ की जरूरत नहीं होगी। रोप-वे में बैठाकर त्रिकोण परिक्रमा पूरी करवा सकता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "कोरोना की दो लहरों में पूरे यूरोप से ज़्यादा आबादी रखने वाले उत्तर प्रदेश में योगी जी ने परिश्रम, मेहनत, सूझबूझ और अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय कराते हुए उत्तर प्रदेश को लगभग-लगभग कोरोना मुक्त करने का काम किया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com