दिल्ली में कोरोना का रौद्र रूप, शाह-केजरीवाल की मीटिंग का महाप्लान
दिल्ली में कोरोना का रौद्र रूप, शाह-केजरीवाल की मीटिंग का महाप्लानTwitter

दिल्ली में कोरोना का रौद्र रूप, शाह-केजरीवाल की मीटिंग का महाप्लान

दिल्ली में कोराना की मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दिल्‍ली के उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। जानें क्‍या बना कोरोना से निपटने का महाप्लान...

दिल्ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू हालात ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी, इसी के चलते आज रविवार (14 जून) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए हाईलेवल मीटिंग की।

1 घंटे 20 मिनट तक चली मीटिंग :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्‍ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज सुबह मीटिंग हुई, जो अब खत्‍म हो गई है। बताया गया है कि, ये मीटिंग करीब 1 घंटे 20 मिनट यानी 80 मिनट तक चली। इस दौरान घातक कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे सरकारी इंतजामों की समीक्षा की गई। साथ ही आगे उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार किया गया।

मीटिंग में ये मंत्री रहे मौजूद :

बताया गया है कि, इस हाईलेवल मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और एम्स के डायरेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

हालाकिं, अब अमित शाह आज शाम 5 बजे फिर अलग से दिल्ली के तीनों नगर निगमों और निगम आयुक्तों के साथ बैठक करेंगे।

शाह-केजरीवाल की मीटिंग में बना महाप्‍लान :

  • मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया कि फौरन 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे।

  • दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्‍टैक्‍ट मैपिंग अच्छे से हो पाए, इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी।

  • अच्छे से मॉनिटरिंग हो इसके लिए हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले 2 दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना व 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर 3 गुना कर दिया जाएगा।

  • कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

  • दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए AIIMS में टेलीफोनिक गाइडेंस के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमिटी बनाई जाएगी। इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जाएगा।

  • केंद्र की तरफ से दिल्ली सरकार को कोरोना की महामारी से लड़ने हेतु आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्‍वासन मिला है।

17 जून को PM मोदी से CM केजरीवाल करेंगे चर्चा :

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से भी 16 व 17 को बातचीत होगी, इस दौरान दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल भी 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे।

दिल्‍ली में कोरोना का रौद्र रूप :

दरअसल, देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। यहां कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज शनिवार को यहां 2,134 नए केस सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 38,958 हो गई, जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co