17 सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के नाम पर मंजूरी

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर सत्रह सरकारी स्कूलों का नाम रखा गया है।
सत्रह सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के नाम पर मंजूरी
सत्रह सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों के नाम पर मंजूरीSocial Media

राज एक्सप्रेस। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, एस.बी.एस. नगर, तरनतारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फतेहगढ़ साहिब जिलों के सत्रह सरकारी स्कूलों का नाम रखा गया है।

श्री सिंगला ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इन स्कूलों का नाम बदलने का फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि संगरूर जिले के चार स्कूलों के नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में भी सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का नाम स्व. लाला जगत नारायण सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सरकारी हाई स्कूल कंडाला जिला एस.ए.एस नगर का नाम शहीद नायक गज्जण सिंह सरकारी हाई स्कूल कंडाला रखने को मंजूरी दी गई है।

लुधियाना जिला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां का नाम शहीद उत्तम सिंह हांस सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हांस कलाँ और लुधियाना जिले के ही सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल का नाम बदलकर शहीद सिपाही सुखदेव सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल रखा गया है। सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना जिला पटियाला का नाम स्वतंत्रता सेनानी बंता सिंह धालीवाल सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना, सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, जिला होशियारपुर का नाम शहीद अमनदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, सरकारी सीनियर सेकंडरी गोबिन्दपुरा जिला एस.बी.एस. नगर का नाम देश भक्त मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गोबिन्दपुरा और एस.बी.एस. नगर के ही सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल गोसल का नाम बदलकर बब्बर दलीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल रखा गया है।

इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) चोहला साहिब जिला तरन तारन का नाम लांस नाइक शहीद शिंगारा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) चोहला साहिब रखा गया। श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि जिला अमृतसर के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भकना कलां का नाम शहीद गुरसाहिब सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके अमृतसर का नाम शहीद भाई मेवा सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके, सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े अमृतसर का नाम नामधारी शहीद हाकम सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े और फतेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी हाई स्कूल अजनेर को शहीद तारा सिंह सरकारी हाई स्कूल अजनेर रखा गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com